newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine crisis: रूस ने अपने स्पेस रॉकेट से सभी देशों के झंडे को मिटा दिया लेकिन भारत का तिरंगा शान से लगा रहा, देखिए वायरल वीडियो

Russia-Ukraine crisis:गौरतलब है कि 4 मार्च को रूस की स्पेस एजेंसी रॉस्कॉसमॉस(ROSCOSMOS) द्वारा लगभग तीन दर्जन वनवेब सैटेलाइट लॉंच किए जाने थें, हालांकि ऐन मौके पर रूस ने अपना इरादा बदल दिया है। क्योंकि वनवेब सैटेलाइट का मालिकाना हक पार्शियली ब्रिटेन के पास है, और उसने इस युद्ध में रूस के खिलाफ विरोधी रुख अपनाया हुआ है।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर स्पेस इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है। घमासान युद्ध के बीच रूस ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। रूस द्वारा कजाकिस्तान के बैकोनूर में मौजूद उसके अपने सैटेलाइट लांच पैड से कुछ देशों का झंडा हटा दिया गया है। जिन देशों के झंडे रूस ने हटाए हैं, उसमें यूनाइटेड किंगडम, जापान और यूएस देश शामिल हैं। गौरतलब है कि 4 मार्च को रूस की स्पेस एजेंसी रॉस्कॉसमॉस (ROSCOSMOS) द्वारा लगभग तीन दर्जन वनवेब सैटेलाइट लॉंच किए जाने थें, हालांकि ऐन मौके पर रूस ने अपना इरादा बदल दिया है। क्योंकि वनवेब सैटेलाइट का मालिकाना हक पार्शियली ब्रिटेन के पास है, और उसने इस युद्ध में रूस के खिलाफ विरोधी रुख अपनाया हुआ है।

indian 2

भारतीय झंडा सही सलामत मौजूद

देखा जाए तो रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भारत का रुख अघोषित तौर पर रूस के साथ ही रहा है। इसके अलावा देखा जाए तो जहां बड़े बड़े देशों के झंडे को वहां से हटा दिया गया है, वहीं भारतीय झंडे को बरकरार रखा गया है, इसके पीछे की वजह ढूढ़ने के लिए हमें ज्यादा दूर नहीं जाना चाहिए। आज पूरे विश्व में भारत का जो कद बढ़ा है, और जिस मजबूत नेतृत्व ने इस दुनिया को यह समझाया है कि भारत की क्या हैसियत है, समझने वाले समझते हैं कि ये सब उसी का परिणाम है।

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने शेयर किया वीडियो

रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बैकोनूर में मौजूद रूसी सैटेलाइट लांच पैड से उन देशों के झंडे हटाए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय झंडा वहां शान से लगा हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए दिमित्री ने लिखा, “बैकोनूर में हमारी टीम ने फैसला किया है कि हमारा रॉकेट कुछ देशों के झंडे के बिना बेहतर दिखेगा।”