newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Canada: Indian World Forum ने खालिस्तानी गतिविधियों पर जारी किया बयान, कनाडा पर कही ये बात

Indian World Forum : इस बीच Indian World Forum ने बयान जारी कनाडा के मौजूदा रूख की भत्सर्ना की है। Indian World Forum ने अपने बयान में कहा कि, ‘”इंडियन वर्ल्ड फोरम कनाडा में भारतीय प्रवासियों का पीछा करने और उन पर हिंसा करने के लिए सिख फॉर जस्टिस सहित गैरकानूनी संगठनों की असंतुष्ट गतिविधियों की कड़ी निंदा करता है।

नई दिल्ली। खालिस्तानियों के हाथों का खिलौना बन चुके कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बीते सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए अपने संबोधन में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। ट्रूडो द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई। हालांकि, भारत ने ट्रूडो के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। लेकिन, कनाडा ने अपने यहां भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के उच्यायुक्त को अपने यहां से निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडाई राजनयिक को तलब किया गया और उन्हें पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है। उधर, भारत सरकार की इस कार्रवाई के बाद जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़ गए। उन्होंने बयान जारी कहा कि हमने कोई भी कार्रवाई भारत को उकसाने के मकसद से नहीं की है।

हमने सिर्फ अपने तथ्यों को रखा है, लेकिन आपको बता दें कि निज्जर की हत्या में भारत के खिलाफ अब तक सबूत सामने नहीं आया है। ऐसे में ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधाऱ मालूम पड़ते हैं। दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो चुके हैं। उधर, मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसके अलावा कनाडा जाने का प्लान बना रहे भारतीयों को वहां जाने से गुरेज करने की हिदायत दी है। दरअसल, कनाडा में भारतीयों को चिन्हित कर उन पर हमला किया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है।

इस बीच Indian World Forum ने बयान जारी कर कनाडा के मौजूदा रूख की भत्सर्ना की है। Indian World Forum ने अपने बयान में कहा कि, ‘”इंडियन वर्ल्ड फोरम कनाडा में भारतीय प्रवासियों का पीछा करने और उन पर हिंसा करने के लिए सिख फॉर जस्टिस सहित गैरकानूनी संगठनों की असंतुष्ट गतिविधियों की कड़ी निंदा करता है। इंडियन वर्ल्ड फोरम कनाडा सरकार से अर्शदीप सिंह ढल्ला सहित नापाक तत्वों पर गंभीरता से विचार करने और कार्रवाई करने का आग्रह करता है।” और गुरपतवंत सिंह पन्नून (दोनों को भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है) को मानव जाति और जघन्य गतिविधियों के खिलाफ अपनी धरती का उपयोग करने से रोका गया है। कनाडा में भारतीय प्रवासियों और उनके निवेशों के लिए खतरा पैदा करने का कोई भी प्रयास संयुक्त राष्ट्र चार्टर और उसके सम्मेलनों की पवित्रता का उल्लंघन होगा। भारत में हम गर्मजोशी से हमारे कनाडाई भाइयों की मेजबानी करें और हमारी संस्कृति भारत में कनाडाई प्रवासियों की भलाई सुनिश्चित करती है।”

बता दें कि बीते 18 जून को कनाडा सरे स्थित गुरुद्वारे के पास हरदीप सिंह निज्जर की दो बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। वहीं, अब इस हत्या के तीन महीने बाद ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में भारत सरकार पर जिस तरह से हत्या का आरोप लगाया है, उससे दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हो चुके हैं।