newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5G call at IIT Madras: भारत की 5G कॉल पर बड़ी सफलता, हुआ सफल परीक्षण, अश्विनी वैष्णव ने टीम के साथ मनाया जश्न

5G calls: इसके लिए पिछल कई समय से इसको लेकर टेस्टिंग की जा रही थी। अब इसका सफल परिक्षण कर लिया गया है। ये सूचना के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताई जा रही है।

नई दिल्ली। भारत ने 5G कॉल को लेकर एक बड़ी उपलब्दि हासिल कर ली है। इसके लिए पिछल कई समय से इसको लेकर टेस्टिंग की जा रही थी। अब इसका सफल परीक्षण कर लिया गया है। ये सूचना के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताई जा रही है। दरअसल, गुरुवार को IIT मद्रास में 5G कॉल का एक सफल परीक्षण किया गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने 5G कॉल की टेस्टिंग का एक वीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ पर शेयर पर अपने एकाउंट के द्वारा साझा किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को 5G वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की। इस उपलब्दि  की जो सबसे खास बात है वो यह है कि इसका पूरा नेटवर्क और डिजाइम भारत में ही विकसित किया गया है।

5G

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व के सभी देशों से लागत और गुणवत्ता में लाभ के लिहाज से हिंदुस्तान के स्वदेशी ढ़ाचे को सक्रिय रुप से देखने का भी निवेदन किया। सरकार समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल अंतर को समझाते हुए कहा कि दुनिया में डिजिटल अंतर को कम करना अब और भी महत्वपूर्ण हो गया है।


रोजगार पैदा होंगे

इस दौरान राजारमन ने दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के कार्यक्रम में कहा कि 5G सेवाओं की इस शुरुआत से नए प्रौद्योगिकियों के लिए कौशल की जरुरत होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे बड़े पैमाने में रोजगार के अवशर पैदा होंगे।