newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At 16th Rozgar Mela : भारत की सबसे बड़ी पूंजी है युवा शक्ति, ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’…51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi At 16th Rozgar Mela : प्रधानमंत्री ने कहा, बदलते समय के साथ, 21वीं सदी में रोजगार की प्रकृति भी बदल रही है। नए क्षेत्र उभर रहे हैं और पिछले एक दशक में भारत ने अपने युवाओं को इस बदलाव के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। स्टार्टअप्स, इनोवेशंस और रिसर्च का जो इको सिस्टम देश में बन रहा है वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है। देश के युवा जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनको देखकर मेरा भी उत्साह बढ़ जाता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 16वें रोजगार मेले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित देश भर के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम ने नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की शक्ति भारत की सबसे बड़ी पूंजी और उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी गारंटी है। हमारा मूलमंत्र है ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ के नौकरी देना। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिला है और वे देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। भारत की बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है, जो बड़ी संख्या में नए रोजगार पैदा कर रहा है। इस क्षेत्र को गति देने के लिए, सरकार ने इस वर्ष के बजट में ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ की घोषणा की है। पिछले कुछ वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को काफी मजबूती मिली है। सिर्फ पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना ने ही देश भर में 11 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किए हैं। पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

मोदी ने कहा, बदलते समय के साथ, 21वीं सदी में रोजगार की प्रकृति भी बदल रही है। नए क्षेत्र उभर रहे हैं और पिछले एक दशक में भारत ने अपने युवाओं को इस बदलाव के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस बदलाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। आधुनिक जरूरतों को देखते हुए आधुनिक नीतियां भी बनाई गईं। स्टार्टअप्स, इनोवेशंस और रिसर्च का जो इको सिस्टम देश में बन रहा है वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है। देश के युवा जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनको देखकर मेरा भी उत्साह बढ़ जाता है। मोदी ने कहा, भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को भी 15,000 रुपये देगी। यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी।

प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों, ठेला चलाने वालों और फुटपाथ पर काम करने वालों को सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि एक और उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को ही लीजिए। यह पहल पारंपरिक, परिवार द्वारा संचालित व्यापार और शिल्प पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य नई तकनीक, उपकरण और नवाचार को शामिल करके उन्हें आधुनिक बनाना है। ऐसी बहुत सी अनगिनत योजनाएं हैं जिनसे न केवल वंचितों को लाभ हुआ है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी पैदा हुए हैं।