
नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए बयान पर जारी बवाल के बीच अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। फडणवीस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कॉमेडी के नाम पर अपमानजनक बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे से माफी मांगनी होगी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा पर कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता। यह पूरी तरह से अनुचित है। फडणवीस ने कुणाल कामरा को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है लेकिन उन दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं। फडणवीस ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, जनता ने हमें वोट दिया औ जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। वोटरों ने उन लोगों को उनकी जगह दिखा दी, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान किया था। उधर, महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इस मामले पर कहा कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपने अधिकारों के भीतर खुद को व्यक्त करना चाहिए।
पवार ने कहा, किसी से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जब वे बात कर रहे हों तो इसके लिए पुलिस की भागीदारी की आवश्यकता ना पड़े। आपको बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर विवादित टिप्पणी कर दी। जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ कर दी, जहां कुणाल कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।