Amritpal Singh : इंटेलिजेंस ब्यूरो ने खोज निकाला अमृतपाल का पाकिस्तान कनेक्शन.. भगौड़े के खास दोस्त के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा के बेटे से हैं संबंध

Amritpal Singh : दुबई में कलसी के रहने का इंतजाम खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हारिके ने की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बात के सबूत हैं कि कलसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। इसके अलावा कलसी बाम्बिहा गैंग के एक गैंगस्टर के अलावा तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया के भी संपर्क में है। दुबई से दिल्ली लौटने के बाद कलसी ने दिल्ली में ऑफिस बनाई और मॉडलिंग के साथ पंजाबी फिल्मों में काम दिलाने के एजेंट के तौर पर वर्क करता था। 

Avatar Written by: March 28, 2023 6:36 pm

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दर-दर भटक रही है। कई बार बीच-बीच में उसकी तस्वीरें सामने आती हैं लेकिन फिर भी वो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस बीच इंटेलीजेंस एजेंसियों ने अमृतपाल का एक और पाकिस्तानी कनेक्शन खोज निकाला है। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी है। कलसी साद बाजवा की दुबई स्थित कंपनी से कनेक्टेड बताया जा रहा है।


आपको बता दें कि इस बारे में अबतक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं उनके अनुसार दुबई में कलसी के रहने का इंतजाम खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हारिके ने की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बात के सबूत हैं कि कलसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। इसके अलावा कलसी बाम्बिहा गैंग के एक गैंगस्टर के अलावा तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया के भी संपर्क में है। दुबई से दिल्ली लौटने के बाद कलसी ने दिल्ली में ऑफिस बनाई और मॉडलिंग के साथ पंजाबी फिल्मों में काम दिलाने के एजेंट के तौर पर वर्क करता था।


गौरतलब है कि अमृतपाल का बेहद करीबी बताया जा रहा कलसी दुबई में रहता था। लेकिन बता दें कि अगर बात की जाए अमृतपाल की तो वह फिलहाल भेष बदलकर अलग-अलग हिस्सों में छुप रहा है। 30 वर्षीय अमृतपाल खालिस्तानी समर्थक है। 18 मार्च से पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इंटेलीजेंस एजेंसीज का मानना है कि अमृतपाल सिंह विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त है। इसमें आईएसआई के जरिए पंजाब से हथियार मंगाना भी शामिल है। इन हथियारों का इस्तेमाल वह पंजाब में सांप्रदायिकता पैदा करने के उद्देश्य से करता था।