newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Drugs Racket Busted In Delhi : दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 हजार करोड़ से ज्यादा की 562 किलो कोकीन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

International Drugs Racket Busted In Delhi : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन तस्करों के पास से 40 किलो थाई मैरुआना भी बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में थाई मैरुआना की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए प्रति किलो है। गिरफ्तार तस्करों का नाम तुषार गोयल, हिमांशु, औरंगजेब और भरत जैन है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलो थाई मैरुआना जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में नार्को-टेरर एंगल से भी जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस के इस पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि डीसीपी अमित कौशिक के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इस ड्रग रैकेट को मिडिल ईस्ट से एक ड्रग हैंडलर द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। भारत में इसका मुख्य रिसीवर तुषार गोयल है। गोयल और उसके दो सहयोगियों, हिमांशु और औरंगजेब तथा मुंबई के कुर्ला से आए एक दूसरे रिसीवर भरत जैन को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाई मैरुआना जब्त की गई है। आपको बता दें कि थाई मैरुआना यानी कैनबिस, भांग के पौधे से तैयार की जाने वाली एक ड्रग है। इसे मारिजुआना और गांजा के नाम से भी जाना जाता है।

सीपी ने बताया कि कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए प्रति किलो जबकि थाई मैरुआना की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए प्रति किलो है। काफी समय से तस्कर तुषार गोयल हमारे रडार पर था। इसका मेन कंट्रोलर दुबई के पास मिडिल ईस्ट में कहीं पर है। ये कोकीन की डिलीवरी लेने आया था तभी इन सब को गिरफ्तार किया गया। अभी इन सभी से पूछताछ चल रही है जैसे ही कुछ नई जानकारी सामने आएगी पुलिस उसको साझा करेगी। नार्को-टेरर एंगल को जोड़कर भी इस केस की जांच की जा रही है।