newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Audi Driver Crush People In Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार से ऑडी चला रहे शख्स ने पांच लोगों को कुचला, शराब के नशे में फुटपाथ पर चढ़ाई कार

Audi Driver Crush People In Delhi: मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। उसी दौरान ऑडी कार तेज रफ्तार में आई। लोग जब तक कुछ समझ पाते कार फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे सो रहे मजदूरों को बचने का मौका तक नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ये जांच कर रही है कि जिस कार से हादसा हुआ, उसमें उत्सव शेखर के अलावा और भी कोई था या नहीं।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली के वसंत विहार इलाके के शिवा कैंप में शनिवार की रात करीब पौने दो बजे तेज रफ्तार ऑडी कार फुटपाथ पर चढ़ गई। कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑडी कार से कुचले लोगों के नाम रामचंदर, उनकी पत्नी नारायणी, साबामी, उनकी पत्नी लाधी और 8 साल की बिमला के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक फुटपाथ पर ऑडी चढ़ाने वाले का नाम उत्सव शेखर है। वो दिल्ली के द्वारका का रहने वाला है।

पुलिस ने कार से लोगों को कुचलने की घटना के आरोपी उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्सव शराब पीकर कार चला रहा था। नशे की हालत में वो कार पर कंट्रोल नहीं कर सका। जिसकी वजह से तेज रफ्तार ऑडी कार फुटपाथ पर चढ़ गई। मेडिकल जांच में भी पता चला है कि उत्सव शेखर काफी शराब पिए था। पुलिस के मुताबिक फुटपाथ पर कार से लोगों के कुचलने से चीख-पुकार मची और मौके पर मौजूद लोगों ने उत्सव शेखर को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। उसी दौरान ऑडी कार तेज रफ्तार में आई। लोग जब तक कुछ समझ पाते कार फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे सो रहे मजदूरों को बचने का मौका तक नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ये जांच कर रही है कि जिस कार से हादसा हुआ, उसमें उत्सव शेखर के अलावा और भी कोई था या नहीं। शराब पीकर वाहन चलाना गैरकानूनी है। सवाल ऐसे में उठ रहा है कि उत्सव शेखर शराब पीकर तेज रफ्तार से कार चला रहा था, लेकिन उसे पहले पकड़ा क्यों नहीं जा सका? बता दें कि देश के तमाम इलाकों में पहले भी शराब पीकर वाहन चलाने और लोगों को कुचलने की घटनाएं हो चुकी हैं।