newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jhansi Medical College Fire Incident: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 बच्चों की मौत की गहन जांच के आदेश, मुआवजे का एलान कर डिप्टी सीएम बोले- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

Jhansi Medical College Fire Incident: इस साल फरवरी में झांसी मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था और जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी। जानकारी के मुताबिक झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे अचानक आग लगी। आग तेजी से फैल गई। ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

झांसी। यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट एनआईसीयू में शुक्रवार की रात लगी आग से 10 बच्चों की मौत के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद ही स्वास्थ्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा के साथ ब्रजेश पाठक झांसी रवाना हुए थे। ब्रजेश पाठक शनिवार सुबह झांसी पहुंचकर मेडिकल कॉलेज गए और वहां घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आग से जान गंवाने वाले और झुलसे बच्चों के परिवारों को मुआवजा देने की बात भी कही। स्वास्थ्य विभाग देखने वाले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि इस मामले में गहन जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस साल फरवरी में झांसी मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था और जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी। उन्होंने कहा कि 3 अलग-अलग जांच होगी। ये जांच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड और मजिस्ट्रेट करेंगे। जानकारी के मुताबिक झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे अचानक आग लगी। आग तेजी से फैल गई। ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

सेना के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया। वे भी बड़ी मुश्किल से भीतर जा सके। उस वक्त तक 10 बच्चों की जान जा चुकी थी और 16 झुलस गए थे। मौके से करीब 35 बच्चों को बचाने की जानकारी आई है। ताजा जानकारी के अनुसार घटना में जान गंवाने वाले 7 बच्चों की पहचान हो चुकी थी। 3 की पहचान होना बाकी था। वहीं, झुलसे 16 बच्चों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही थी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगी। फिर भी आग के कारणों की वजह का पता जांच से ही चल सकेगा। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को बहुत ही हृदयविदारक बताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और झुलसे बच्चों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस का बयान भी आया है। कांग्रेस ने दर्दनाक घटना पर क्या कहा, ये सुनिए।