newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MEA Press Briefing : निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है, पाकिस्तानी उच्चायोग की इफ्तार पार्टी पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान

MEA Press Briefing : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस बीफ्रिंग में भारत-अमेरिका टैरिफ मामले, हमास से कथित संबंधों के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किए गए भारतीय छात्र बदर खान सूरी और रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भी बात की।

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब पत्रकार ने सवाल किया कि क्या किसी भारतीय सरकारी अधिकारी को आमंत्रित किया गया था तो उन्होंने जवाब दिया कि इसके विषय में फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन जहां तक निमंत्रण का सवाल है तो निमंत्रण का आदर करते हैं मगर निमंत्रण को स्वीकार करना तो रिश्तों पर निर्भर करता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे दो दिन पहले दिए गए बयान को पैनी नजर से देखिए सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

जायसवाल ने हमास से कथित संबंधों के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किए गए भारतीय छात्र बदर खान सूरी के बारे में कहा कि हमें मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। न तो अमेरिकी सरकार और न ही इस व्यक्ति ने हमसे या दूतावास से संपर्क किया है। इस समय हमारे पास यही जानकारी है। जहाँ तक आपने जिस दूसरे छात्र का उल्लेख किया है, हमने इस मुद्दे को अतीत में कई बार संबोधित किया है। जब वीजा और आव्रजन नीति की बात आती है, तो ये संप्रभु मामले हैं जो प्रत्येक देश के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि जब भारतीय नागरिक विदेश में हों, तो उन्हें स्थानीय कानूनों और विनियमों का भी पालन करना चाहिए।

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ मामले पर उन्होंने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहूँगा कि भारत और अमेरिका दोनों इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों सरकारें द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए कदम उठा रही हैं।यूक्रेन-रूस युद्ध पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि इस पर हमारा रुख सर्वविदित है। हमने हमेशा संघर्ष का स्थायी समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीति के माध्यम से दोनों पक्षों और अन्य प्रमुख हितधारकों के बीच ईमानदार और व्यावहारिक जुड़ाव की वकालत की है। संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ हमारी बातचीत इस व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप रही है।