
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब पत्रकार ने सवाल किया कि क्या किसी भारतीय सरकारी अधिकारी को आमंत्रित किया गया था तो उन्होंने जवाब दिया कि इसके विषय में फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन जहां तक निमंत्रण का सवाल है तो निमंत्रण का आदर करते हैं मगर निमंत्रण को स्वीकार करना तो रिश्तों पर निर्भर करता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे दो दिन पहले दिए गए बयान को पैनी नजर से देखिए सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
#WATCH | Delhi: “Nimantran toh rishton pe nirbhar karta hai naa…” says MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal on being asked if any Indian Govt official was invited to the Iftar dinner organised at Pakistan High Commission on the occasion of National Day of Pakistan pic.twitter.com/h3Pp5OSzRL
— ANI (@ANI) March 21, 2025
जायसवाल ने हमास से कथित संबंधों के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किए गए भारतीय छात्र बदर खान सूरी के बारे में कहा कि हमें मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। न तो अमेरिकी सरकार और न ही इस व्यक्ति ने हमसे या दूतावास से संपर्क किया है। इस समय हमारे पास यही जानकारी है। जहाँ तक आपने जिस दूसरे छात्र का उल्लेख किया है, हमने इस मुद्दे को अतीत में कई बार संबोधित किया है। जब वीजा और आव्रजन नीति की बात आती है, तो ये संप्रभु मामले हैं जो प्रत्येक देश के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि जब भारतीय नागरिक विदेश में हों, तो उन्हें स्थानीय कानूनों और विनियमों का भी पालन करना चाहिए।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal on Badar Khan Suri, an Indian academic who has been arrested for his alleged links to Hamas says, “We understand from media reports that this particular individual has been detained. Neither the US government nor this individual has… pic.twitter.com/2hL1YooFiL
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ मामले पर उन्होंने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहूँगा कि भारत और अमेरिका दोनों इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों सरकारें द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए कदम उठा रही हैं।यूक्रेन-रूस युद्ध पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि इस पर हमारा रुख सर्वविदित है। हमने हमेशा संघर्ष का स्थायी समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीति के माध्यम से दोनों पक्षों और अन्य प्रमुख हितधारकों के बीच ईमानदार और व्यावहारिक जुड़ाव की वकालत की है। संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ हमारी बातचीत इस व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप रही है।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “Our position on the Ukraine-Russia conflict is well-known and understood. We have always advocated for sincere and practical engagement between the two parties and other key stakeholders through dialogue and diplomacy to find a… pic.twitter.com/nArSnRPHhA
— IANS (@ians_india) March 21, 2025