newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramlala Pran Pratishtha: इकबाल अंसारी को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, बाबरी मस्जिद मामले में रह चुके हैं पूर्व पक्षकार

Ramlala Pran Pratishtha: मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और ‘गरुड़’ की मूर्तियां स्थापित हो चुकी हैं। राम मंदिर निर्माण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब सभी प्रक्रियाएं मूर्त रूप धारण कर चुकी हैं।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, कुछ लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर इच्छा जताई है, तो वहीं कुछ लोगों ने अनिच्छा जताई है। इतना ही नहीं, इस पूरे मसले को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस मुद्दे को लेकर सियासी बहस तेज हो चुकी है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें उन्होंने शामिल होने को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, पार्टी के प्रवक्ता भी इस बारे में कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। इस बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जु़ड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस बारे मे खुद उनकी बेटी ने जानकारी सार्वजनिक की है, जिसमें उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता को न्योता मिला है, जिसे लेकर वो काफी उत्सुक हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। जिसमें से एक हजार विदेशी अतिथि भी शामिल हैं। ध्यान दें, बीते दिनों इकबाल अंसारी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के संदर्भ में दिए गए फैसले का स्वागत व सम्मान करते हैं।

वहीं, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और ‘गरुड़’ की मूर्तियां स्थापित हो चुकी हैं। राम मंदिर निर्माण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो चुकी हैं। बहरहाल, पूरे देश की निगाहें उस पल पर टिकी हुई है, जब आगामी 22 दिसंबर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।