newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET UG 2024 Entrance Exam : क्या सच में लीक हुआ नीट 2024 एंट्रेस का पेपर, एनटीए ने जारी किया स्पष्टीकरण

NEET UG 2024 Entrance Exam : एनटीए ने सभी उम्मीदवारों, अभिभावकों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2024 का पेपर लीक होने की खबरों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। एनटीए ने नीट पेपर लीक से संबधिंत सभी खबरों को तरह से निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। एनटीए की सीनियर डायरेक्टर साधना पाराशर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनटीए के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि सोशल मीडिया पोस्ट किसी पेपर लीक की ओर इशारा कर रहे हैं। लीक की खबर पूरी तरह से निराधार और इनका कोई तथ्य नहीं है।

अफवाहों पर विराम लगाने के लिए यह भी कहा गया है कि प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब-किताब किया गया है। इसके अलावा, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए थे, बाहर से किसी को भी परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी, सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी की गई। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों, अभिभावकों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

आपको बता दें कि 5 मई को ही देश भर के 571 शहरों में 4750 केंद्रों पर नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के कुछ ही घंटों के बाद सोशल मीडिया पोस्ट पर पेपर लीक का दावा करने वाले कई पोस्ट सामने आए। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जो नीट का एग्जाम आयोजित कराती है, उसे इस संबंध में स्पष्टीकरण देना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से एक के बाद एक कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने के चलते अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के मन में लगातार ये सवाल उठ रहा था कि कहीं सच में नीट का पेपर भी लीक तो नहीं हो गया।