नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारत के पूजा स्थलों में खूनखराबे की धमकी दी है। आईएसआईएस के खुरासान गुट ने अपनी पत्रिका ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ में द इंडियन किंग्स एंड तालिबान सर्वेंट्स शीर्षक से लेख छापा है। इस लेख में ये धमकी दी गई है। लेख में भारत और तालिबान के रिश्तों का भी जिक्र है। द इस्लामिक स्टेट विल एंड्योर वाले दूसरे शीर्षक के लेख में आईएसआईएस खुरासान को खत्म करने के तालिबान के दावों की खिल्ली उड़ाई गई है। आईएसआईएस ने इस लेख में कहा है कि उसने अफगानिस्तान से लेकर ईरान की धरती तक खून से रंग दिया।
आईएसआईएस खुरासान यानी आईएसकेपी ने दावा किया कि वो मजबूत हो रहा है। इस लेख में धमकी भरे अंदाज में कहा गया है कि दुनिया के सभी काफिरों (जो लोग इस्लाम नहीं मानते) और इस्लामी देशों में उनकी कठपुतलियों को मुस्लिमों पर हुए अत्याचार की कीमत चुकानी होगी। वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका में आईएसआईएस ने द स्पाइडर हाउस शीर्षक वाला एक अन्य लेख भी छापा है। इसमें आतंकी संगठन ने कहा है कि काफिरों का तालिबान और अन्य कठपुतली पश्चिमी इस्लामी देश रक्षा नहीं कर सकेंगे। आईएसकेपी ने इस लेख में दावा किया है कि वो काफिरों के इन संरक्षक देशों को हराकर जल्दी ही भारत, ईरान, चीन, यूरोप और अमेरिका तक पहुंच जाएगा।
आईएसआईएस ने बीते दिनों ही रूस के मॉस्को में एक कन्सर्ट हॉल पर हमला किया। इसमें करीब 150 लोगों की जान चली गई। मूल रूप से आईएसआईएस सीरिया और इराक का आतंकी संगठन है। दोनों ही देशों में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया, लेकिन आईएसकेपी जैसे इसके तमाम गुट जगह-जगह आतंकी गतिविधियां करते रहते हैं। भारत में भी आईएसआईएस का विंग है। इसके प्रमुख नेता को कुछ दिन पहले ही असम में गिरफ्तार किया गया है। अब आईएसकेपी ने भारत में खूनखराबा करने की धमकी दी है। ऐसे में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को बहुत सावधानी बरतनी होगी।