newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISKCON Slams Menaka Gandhi: ‘मेनका गांधी के आरोप झूठे हम नहीं देते कसाइयों को गायें’, इस्कॉन का बीजेपी सांसद पर पलटवार

मेनका गांधी ने आरोप लगाया था कि इस्कॉन अपनी गोशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। पशु अधिकार संरक्षण के लिए काम करने वाली मेनका गांधी ने ये भी कहा था कि इस्कॉन को सरकार से खूब मदद और जमीन मिलती है। मेनका के इसी आरोप पर अब इस्कॉन ने पलटवार किया है।

नई दिल्ली। बीजेपी की सांसद मेनका गांधी के गायों पर दिए गए एक बयान पर इस्कॉन यानी इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस्कॉन ने मेनका गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाकर पलटवार किया है। इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा है कि इस्कॉन भारत के अलावा दुनियाभर में गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में आगे रहा है। युधिष्ठिर ने कहा है कि इस्कॉन में गाय और बैलों की जिंदगीभर सेवा की जाती है। उन्होंने मेनका गांधी के बयान को झूठा बताते हुए लिखा कि आरोप बेबुनियाद हैं कि इस्कॉन गायों और बैलों को कसाइयों को बेचता है।

iskcon logo

प्रवक्ता ने मेनका गांधी के बयान पर आगे कहा कि इस्कॉन दुनिया के उन हिस्सों में भी गायों को पाल रहा है, जहां गोमांस मुख्य भोजन होता है। उन्होंने आगे बताया है कि भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गोशालाएं भी चला रहा है। युधिष्ठिर गोविंद दास ने लिखा है कि इन गोशालाओं में सैकड़ों गाय और बैलों की रक्षा की जाती है। इस्कॉन की गोशालाओं में ऐसी गायें आती हैं, जिनको या तो कटने से बचाया गया है या वे घायल हैं।

अब आपको बताते हैं कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन पर क्या आरोप लगाया था। मेनका गांधी ने इस्कॉन को सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन बताया था। मेनका गांधी ने आरोप लगाया था कि इस्कॉन अपनी गोशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। पशु अधिकार संरक्षण के लिए काम करने वाली मेनका गांधी ने ये भी कहा था कि इस्कॉन को सरकार से खूब मदद और जमीन मिलती है। मेनका ने ये भी कहा था कि वो एक बार इस्कॉन की एक गोशाला गई थीं। वहां कोई बछड़ा नहीं था। जिससे साफ है कि उनको बेच दिया गया। सुनिए मेनका गांधी का आरोप।

मेनका का ये वीडियो सामने आने के बाद वायरल हुआ। इस पर अब इस्कॉन ने उनको झूठा बताया है। इस्कॉन को प्रभुपाद ने स्थापित किया था। भारत के अलावा तमाम अन्य देशों में भी संगठन के मंदिर हैं। इसके अलावा देशी-विदेशी भक्त भी इस्कॉन से जुड़े हुए हैं। पहली बार इस्कॉन पर कोई गंभीर आरोप लगा था, लेकिन उसने भी पलटवार कर मेनका गांधी को जवाब दिया है।