newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISKP Threats India: आईएसकेपी ने ली कोयंबटूर और मेंगलुरु बम धमाकों की जिम्मेदारी, भारत की सड़कों पर खून की नदियां बहाने की धमकी दी

आईएसकेपी मूल रूप से अफगानिस्तान का है। वहां इस आतंकी संगठन ने कई बड़े हमले किए हैं। अब तक आईएसकेपी अफगानिस्तान में ही हमले करता था, लेकिन अब उसके ताजा दावे से साफ हो गया है कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी आईएसकेपी ने पैठ बना ली है। इससे यहां और आतंकी हमले होने की आशंका बढ़ गई है।

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसकेपी) ने कोयंबटूर और मेंगलुरु में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। आईएसकेपी ने इन धमाकों के 4 महीने बाद जिम्मेदारी ली और अपनी मैगजीन में लिखा कि ये बम धमाके इस्लाम की इज्जत के लिए किए गए थे। आईएसकेपी ने इसके साथ ही दक्षिण भारत और खासकर कर्नाटक में और खूनखराब करने की धमकी भी दी है। आईएसकेपी ने अपनी मैगजीन में लिखा है कि अगर अल्लाह को नहीं माना, तो रास्तों पर खून की नदियां बहेंगी। आतंकी संगठन ने लिखा है कि कोयंबटूर और मेंगलुरु के धमाके तो महज शुरुआत हैं। अभी इनसे बड़े हमले भारत को झेलने हैं।

iskp threat

आईएसकेपी मूल रूप से अफगानिस्तान का है। वहां इस आतंकी संगठन ने कई बड़े हमले किए हैं। अब तक आईएसकेपी अफगानिस्तान में ही हमले करता था, लेकिन अब उसके ताजा दावे से साफ हो गया है कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी आईएसकेपी ने पैठ बना ली है। इससे यहां और आतंकी हमले होने की आशंका बढ़ गई है। पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में जबरदस्त छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान कई आरोपी एनआईए के हत्थे चढ़े थे।

NIA

आशंका अब इसकी भी बढ़ गई है कि बैन किए गए संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और आईएसकेपी के बीच भी संबंध हो सकते हैं। पीएफआई ने भी दक्षिण भारत में कई बार हिंसा की घटनाएं की थीं। पीएफआई पर पिछले साल केंद्र सरकार ने बैन लगाया था। जिसके बाद एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर रखी है। पीएफआई का एक दस्तावेज बिहार में मिला था। जिसमें संगठन की तरफ से 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की बनाने की बात लिखी गई थी।