newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi On Israel And Palestine: ‘इजरायल के पीएम नेतनयाहू शैतान और जालिम’, फिलिस्तीन के पक्ष में ओवैसी ने उगली आग, मीडिया पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। दरअसल, खबर आई थी कि योगी ने इजरायल के मामले में भारत के रुख से अलग बात कहने वाले यूपी के लोगों पर केस करने के आदेश दिए हैं। इस पर असदुद्दीन ओवैसी काफी भड़के हुए दिखाई दिए। उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर उनको चुनौती भी दी।

हैदराबाद। मोदी सरकार अगर कोई फैसला लेती है, तो तमाम ऐसे विपक्षी नेता हैं जो उसके विरोध में खड़े हो जाते हैं। ऐसे ही नेताओं में एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हमास के आतंकी हमले का विरोध करते हुए इजरायल के साथ भारत के खड़े होने की बात कही थी। इसी पर ओवैसी ने उलट रुख अपनाया है। हैदराबाद में शनिवार को एक जनसभा में ओवैसी ने अपनी शेरवानी पर भारत और फिलिस्तीन का झंडा लगाकर इजरायल के खिलाफ आग उगली। ओवैसी ने कहा कि गाजा के जो बहादुर इजरायल के खिलाफ लड़ रहे हैं, उनको वो लाखों सलाम करते हैं। ओवैसी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू को शैतान और जालिम युद्ध अपराधी भी अपनी इस जनसभा में करार दिया। उन्होंने कहा कि गाजा के 10 लाख लोग बेघर हो गए, लेकिन पूरी दुनिया में सन्नाटा है। ओवैसी ने मीडिया पर भी खूब निशाना साधा।

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं और भारत को फिलिस्तीन के नागरिकों की मदद करनी चाहिए। इसके बाद ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। दरअसल, ये खबर आई थी कि योगी ने इजरायल-हमास के मामले में भारत के रुख से अलग बात कहने वाले यूपी के लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस पर ओवैसी ने कहा कि एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलिस्तीन का नाम लेने वाले पर केस होगा। तो सुनो मैं आज तिरंगे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लगाकर आया हूं। ओवैसी ने कहा कि वो फिलिस्तीन के लिए खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

israel hamas 1

ओवैसी से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एआईएमपीएलबी और अन्य कई मुस्लिम नेता भी इसी तरह की बातें कर चुके हैं। जबकि, भारत ने फिलिस्तीन के नागरिकों की अलग देश की मांग के पक्ष में अब भी बयान दिया है। इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को अचानक हमला कर दिया था। गाजा से इजरायल में घुसे हमास आतंकियों के हमले में इजरायल के 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि, हजारों अन्य घायल हैं। हमास के इस आतंकी हमले के बाद इजरायल ने उसे मिटाने की कसम के तहत युद्ध का एलान किया। इजरायल ने गाजा पर अपने लड़ाकू विमानों से बमों की झड़ी लगा रखी है। अब इजरायल की सेना भी गाजा में घुसने की तैयारी कर रही है।