नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगांठ को खास मनाने की तैयारी चरम पर है। हर शख्स आजादी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस का खूमार कुछ इस कदर लोगों के सिर चढ़ा हुआ है कि हर जगह-जगह तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जाने वाले भाषण का बेसब्री से इंतजार है। बहुत मुमकिन है कि इस खास मौके पर पीएम मोदी जहां अपनी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र करेंगे तो वहीं पूर्ववर्ती सरकार को भी आड़े हाथों लेंगे, लेकिन इस बार पीएम मोदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले भाषण का आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई पहलुओं से सियासी निहितार्थ भी निकाले जाएंगे।
इस बीच पीएम मोदी के भाषण से पूर्व यूएस कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने बड़ा बयान दिया है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है। बता दें कि रो खन्ना ने मीडिया को दिए अपने बयान में स्वतंत्रता दिवस और पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाले भाषण को लेकर कहा कि ‘प्रधानमंत्री के साथ लाल किले पर रहना और भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखना बहुत सम्मान की बात होगी। वहीं, हमें पीएम मोदी के भाषण का भी इंतजार रहेगा कि वो अपनी तकरीरों में किन मु्द्दों का जिक्र करते हैं’।
#WATCH प्रधानमंत्री के साथ लाल किले पर रहना और भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखना बहुत सम्मान की बात होगी। मेरे दादाजी ने लाला लाजपत राय के साथ वर्षों जेल में बिताए थे… : यूएस कांग्रेस सदस्य रो खन्ना pic.twitter.com/XCFD9dNtcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
इसके अलावा उन्होंने आजादी से पहले की विभीषिका का जिक्र कर कहा कि, ‘मेरे दादाजी ने लाला लाजपत राय के साथ वर्षों जेल में बिताए थे। भारत के लिए आजादी प्राप्त करना आसान नहीं रहा। वहीं, उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन का भी जिक्र अपने बयान में किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने उनके पास कुछ पल बिताए थे, जो कि काफी सुनहरे रहे’।