newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Income Tax Raid: झारखंड-ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज पर IT की रेड, मिला नोटों का इतना अंबार कि गिनने वाली मशीन भी हुई खराब

Income Tax Raid In Jharkhand-Odisha: वहीं इनकम टैक्स के छापेमारी के दौरान मिले नोटों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक अलमारी में 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डी से भारी पड़ी है। नोट ऐसे रखे हुए है मानों जैसे अखबार रद्दी के लिए रखे जाते है।

नई दिल्ली। झारखंड-ओडिशा में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर ये रेड मारी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नोटों की गिनती अभी भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान नोटों का अंबार इतना था कि नोट गिनने वाली मशीन भी खराब हो गई है। ओडिशा से बोलांगीर और संबलपुर में छापा पड़ा है वहीं झारखंड की बात करें तो रांची और लोहरदगा में इनकम टैक्स की ये रेड चल रही है। आईटी टीम के साथ CISF के जवान भी मौजूद है।

वहीं इनकम टैक्स के छापेमारी के दौरान मिले नोटों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक अलमारी में 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डी से भारी पड़ी है। नोट ऐसे रखे हुए है मानों जैसे अखबार रद्दी के लिए रखे जाते है। बुधवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने ये रेड टैक्स चोरी के आरोप में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है।

खबरों के मुताबिक, कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी। लेकिन नोटों की गड्डी इतनी थी कि पैसे गिनने वाली मशीन भी खराब हो गई। फिलहाल नोटों को गिनने का काम अभी चल रहा है। बता दें कि कल ही इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। ओडिशा के पांच और झारखंड में उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स ने चाबुक चलाया।