newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cong: नानी से मिलने इटली गए राहुल, बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

इस बार ओमिक्रॉन वैरिएंट के कहर के बीच नानी के घर जाने की वजह से वो सवालों के घेरे मे हैं। इस बार राहुल का विदेश दौरा कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के एक दिन बाद हुआ है। 2020 में वो स्थापना दिवस के मौके पर भी मां सोनिया गांधी के साथ विदेश में थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार फिर नया साल मनाने अपनी नानी के घर इटली गए हैं। कांग्रेस के मुताबिक ये उनका निजी दौरा है। बीजेपी और मीडिया से कांग्रेस ने अनावश्यक अफवाह न फैलाने के लिए कहा है, लेकिन बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है और सोशल मीडिया पर राहुल को लेकर यूजर्स ने तमाम कमेंट किए हैं। राहुल गांधी इससे पहले भी विदेश दौरों के कारण चर्चा में रहे हैं। इस बार ओमिक्रॉन वैरिएंट के कहर के बीच नानी के घर जाने की वजह से वो सवालों के घेरे मे हैं। इस बार राहुल का विदेश दौरा कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के एक दिन बाद हुआ है। 2020 में वो स्थापना दिवस के मौके पर भी मां सोनिया गांधी के साथ विदेश में थे।

Rahul Gandhi

कांग्रेस ने भले ही इसे मुद्दा न बनाने की अपील की, लेकिन बीजेपी ने इस वक्त राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल खड़ा कर दिया है। गया से बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “राहुल गांधी ईसाई नववर्ष मनाने अपनी नानी घर इटली के लिए निकल गए। ऐसे लोग उस कर्मयोगी नरेंद्र मोदी जी पर सवाल उठाते हैं, जो मोदी जी हर होली-दिवाली पर सैनिकों के साथ होते हैं।” बता दें कि नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के साथ ही हर होली या दिवाली पर सीमा पर तैनात जवानों के साथ छुट्टी मनाना शुरू किया था। पहली बार वो कश्मीरियों के साथ त्योहार मनाने के लिए श्रीनगर गए थे। इसे ही आधार बनाकर मांझी ने राहुल पर तंज कसा है।

राहुल गांधी के नानी के यहां जाने पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजे लिए हैं। जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं।