
नई दिल्ली। गुरुवार को जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई दिग्गज मंत्री मौजूद रहे।
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई।
जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने। pic.twitter.com/HrnC6X93R4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
इससे पहले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में एनडीए प्रत्याशी (NDA Candidate) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने विपक्ष की कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।
दिल्ली: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे आज देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। pic.twitter.com/jHE5RJBRhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
बता दें कि जहां जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार अल्वा को महज 182 वोट प्राप्त हुए। उपराष्ट्रपति चुनाव में 725 सांसदों ने मतदान किया था। जिसमें 710 वोट वैध, 15 वोट अवैध पाए गए थे। वोटिंग में करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला, जबकि 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया। इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, भाजपा-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल रहे।