
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मदरसा के मौलवी पर संगीन आरोप लगाया है। मौलवी सलीम पर एक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को अगवा कर आरोपी ने जबरन निकाह कर लिया और इस निकाह का सर्टिफिकेट भी बनवा लिया। अखबार दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक लड़की के पिता ने जयपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। लड़की के पिता ने अगवा कर निकाह में मौलवी सलीम की मदद करने का आरोप फाजिल, राशिद, नईम और अन्य पर लगाया है। लड़की के पिता की तहरीर मिलने के बाद जयपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लड़की के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी मौलवी सलीम के मदरसा में पढ़ती थी। उनका आरोप है कि मौलवी सलीम ने बेटी को अपने जाल में फंसा लिया। फिर अगवा कर जबरन निकाह कर लिया। इस निकाह का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित शख्स ने तहरीर में ये आरोप भी लगाया है कि उनकी बेटी से मौलवी सलीम ने अनैतिक शारीरिक संबंध भी बनाए। लड़की के पिता ने बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य से भी मुलाकात की। बीजेपी विधायक का कहना है कि मौलवी सलीम का मदरसा मान्यता प्राप्त नहीं है और राजस्थान सरकार में भी रजिस्टर्ड नहीं है। बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर के डीएम जीतेंद्र सोनी को लिखा है कि मौलवी सलीम के मदरसा की जांच कराई जाए।
पहले ऐसे कई मामले आते रहे हैं, जब दूसरे धर्म की युवती से झूठ बोलकर, अगवा कर या प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण कर निकाह किया गया। अब मदरसा चलाने वाले मौलवी पर ही इस तरह का आरोप लगा है। जयपुर पुलिस की ओर से मामले की जांच के बाद ही तय होगा कि मौलवी सलीम ने कानून का उल्लंघन किया है या नहीं। इसमें पीड़ित शख्स की लड़की की उम्र भी बहुत कुछ तय करेगी। फिलहाल तो मौलवी सलीम के लिए मुश्किल खड़ी हो ही गई है।