Human Rights: अमेरिका को उसी की धरती से खरी-खोटी सुनाकर एस जयशंकर देश में बने हीरो, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ‘ऐसी डिप्लोमेसी नहीं देखी’
Human Rights: ये पहला मौका था, जब भारत को अकसर नसीहत देने वाले अमेरिका को इस तरह का जवाब मिलने के बाद फजीहत झेलनी पड़ी हो। जिस अंदाज में जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को जवाब दिया उसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर जयशंकर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
नई दिल्ली। वैसे तो भारत हर मुद्दे पर ही खुलकर राय रखता है, फिर चाहे वो मुद्दा कश्मीर का हो या आतंकवाद का…हर मामले में चाहे वो देश का हो या फिर अंतरराष्ट्रीय सभी जगहों पर भारत ने अपने खिलाफ उठने वाले विरोधी सुरों को उसी अंदाज में जवाब दिया है। एक बार फिर भारत द्वारा इसी निडर और सटीक अंदाज में जवाब देने का मामला देखने को मिला है। दरअसल, हाल ही में भारत के साथ 2+2 डायलॉग के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मानवाधिकार के मुद्दे को उठाया था। एंटनी ब्लिंकन का कहना था कि हमारी भारत में मानवाधिकार के उल्लंघन के मामलों पर नजर है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के द्वारा भारत को लेकर दिए गए इस बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें जोरदार पलटवार किया।
मीडिया से बात करते हुए एस. जयशंकर ने अमेरिका पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी मीटिंग के दौरान इसे लेकर कोई बात नहीं हुई। हमारे बारे में लोग बात करने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हम भी उतने ही स्वतंत्र हैं कि हम उनके विचारों, हितों और लॉबी के बारे में बात करें, जिसके आधार पर वे बात करते हैं। मैं आपको बता दूं कि हम इस बारे में बात करने से हिचकेंगे नहीं।’
बता दें, ये पहला मौका था, जब भारत को अकसर नसीहत देने वाले अमेरिका को इस तरह का जवाब मिलने के बाद फजीहत झेलनी पड़ी हो। जिस अंदाज में जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को जवाब दिया उसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर जयशंकर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
यहां देखें लोगों के दिए रिएक्शन
Great ? one by our HERO, Sir #SJayshankar You just smash ? the reporter, proud on u ….& #Modi ji… https://t.co/djouGbuSkp
— VARUN (@varunUP81) April 12, 2022
I think this is the 1st time any country has told off the US about Human Rights concerns in their country … and that too while in Washington !
Take a bow @DrSJaishankar … you are an inspiration Sir pic.twitter.com/TsDxJZmS6G
— Sameer (@BesuraTaansane) April 13, 2022
” India too has concerns about human rights in US ” ~ S Jaishankar ?? pic.twitter.com/kQtY9O1MdY
— BALA (@erbmjha) April 13, 2022
India’s tight slap to the US when asked to stop Russian oil import.
This man should be made permanent Foreign Minister of India. #Jaishankar #SJayshankar pic.twitter.com/uOEOOQvpGf
— Pranav Joshi (@pranavjoshi85) April 13, 2022
Thank you for the advice and suggestions in your question, I prefer to do it my way and articulate it my way
DR. S. Jaishankar ?? pic.twitter.com/DHssWeLKS8
— Koustuv ?? (@srdmk01) April 14, 2022