नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह (Eidgah) इलाके में आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आतंकियों ने स्कूल में अंधाधुध फायरिंग की, जिसमें दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई।। हमला करने के बाद सभी आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी आतंकवादियों ने एक स्थानीय पंडित, एमएल बिंदरू, एक गैर-स्थानीय विक्रेता और कश्मीर में एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी थी।
खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए शिक्षकों में स्कूल की प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर और कश्मीरी पंडित शिक्षक दीपक चंद भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी।
Two #Teachers killed in a #Terrorists attack at a government school in the #Iddgah Sangam area of #Srinagar: Jammu and Kashmir Police #Srinagar #terrorism #BreakingNews #JammuAndKashmir #JammuKashmir pic.twitter.com/RYc0ba5jSd
— Precious Viral (Sandesh News) (@preciousviral) October 7, 2021