newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को लेकर सरकार का बड़ा कदम, देगी स्पेशल स्कॉलरशिप

Jammu Kashmir: उपराज्यपाल ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे कई अपने कोरोना वायरस के कारण हमें असमय छोड़कर चले गए हैं। सरकार ने इस तरह के सभी परिवारों के लिए मदद देने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। कोरोना सकंट के चलते देश में कई ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने अपने अभिभावकों को खो दिया है। ऐसे में सरकार की तरफ से उन्हें मदद की आस है। इस बीच जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य संकट और इसके प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए राज्य के लिए कई उपायों की घोषणा की है। उन्होंने उन लोगों के लिए भी विशेष लाभ को लेकर कदम उठाया है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। बता दें कि कोविड-19 राहत पैकेज के हिस्से के रूप में, सरकार ने कोरना काल में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई को लेकर विशेष स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। इसके जरिए सरकार की तरफ से फंड देने का वादा किया गया है। बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसको लेकर कहा है कि, “जो बच्चे कोरोना संकट के चलते अपने माता-पिता को खो चुके हैं, उन्हें सरकार द्वारा विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी।”

गौरतलब है कि, उपराज्यपाल ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि “हमारे कई अपने कोरोना वायरस के कारण हमें असमय छोड़कर चले गए हैं। सरकार ने इस तरह के सभी परिवारों के लिए मदद देने का फैसला किया है और उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है।”

manoj sinha

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में बीते दिन 3 हजार 6 सौ 14 कोरोना संक्रमण के नए मामला सामने आए। जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,546 हो गई है। वहीं 56 लोगों की मृत्यु हुई है।