newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुलवामा : मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी हुआ शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक पुलिस जवान भी घायल हो गया है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक पुलिस जवान भी घायल हो गया है। एक विश्वसनीय पुलिस सूत्र के अनुसार, सोमवार रात को पुलिस ने स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा के गेसू में एक ऑपरेशन शुरू किया था।

जिस समय लक्षित घर के आसपास घेराबंदी की जा रही थी, उसी समय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें पुलिस और सेना का एक-एक जवान घायल हो गया। सेना के घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान को अस्पताल में भेज दिया गया है। अब तक एक आतंकवादी मारा जा चुका है।

बता दें कि इससे पहले अज्ञात आतंकियों ने डेलिना पुलिस पोस्ट पर सोमवार शाम को ग्रेनेड फेंका था। इस संबंध में एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया था कि आतंकियों ने जो ग्रेनेड फेंका था, वह बाहर ही फट गया था और कोई नुकसान नहीं हुआ।

इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था। सुरक्षा और कड़ी कर दी गई और हर जगह हमलावरों की तलाश की जा रही थी। हमला किसने किया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।