newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir Accident: डोडा में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 से ज्यादा की मौत

Jammu Kashmir Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति  संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही हादसे में घायल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। इसके साथ पीएम मोदी ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे में घायलों को 50,000 रुपये देने की मदद की घोषणा की है। 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां डोडा के असार इलाके में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई जख्मी भी हुए है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग की हालात नाजुक बनी हुई है। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति  संवेदनाएं व्यक्त की है। हादसे में घायल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की। इसके साथ पीएम मोदी ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे में घायलों को 50,000 रुपये देने की मदद की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डोडा सड़क हादसे पर जताया दुख-

गृह मंत्री अमित शाह ने डोडा सड़क हादसे पर दुख जताया है। अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ” डोडा बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है जहां यह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

 उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख-