newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann Ki Baat@100: जन आंदोलन बन गया ‘मन की बात’, PM मोदी ने बयां किया इस मासिक कार्यक्रम का सफर, कहा- मेरे लिए यह आस्था है

Mann Ki Baat@100: आज जब इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, तो इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने खास बनाने की कोशिश की। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए कई जन आंदोलन ने जन्म लिया है। जब देश में बनी खिलौनों को अहमियत देने की बात आई, तो इस कार्यक्रम में खास भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने देश की जनता को उत्साहित करने का काम किया है।

नई दिल्ली। 2014 में सत्ता की चाबी अपने हाथ में संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपना संवाद स्थापित करने के लिए एक मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत की थी। आज यानी की 30 अप्रैल 2023 को इस कार्यक्रम के 10 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर इस मासिक कार्यक्रम को आज एक विशेष रूपरेखा दी गई। कार्यक्रम के जरिए उन सभी लोगों की आवाज को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिसकी आवाज को किसी ना किसी वजह से उपेक्षित किया जा रहा था।

प्रधानमंत्री ने अपने इस खास कार्यक्रम के जरिए उन अनसुनी आवाज को देश की विशाल जनसंख्या तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ी है, जो कि यकीनन तारीफे-ए-काबिल है। प्रधानमंत्री ने अपने इस मासिक कार्यक्रम के जरिए कभी किसी के संघर्ष को देश के सामने साझा किया है, तो कभी किसी की उपलब्धि को बयां कर उन सभी लोगों को प्रेरित करने का काम किया है, जो कि वर्तमान में संघर्ष की तपिश में जूझ रहे हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री इस मासिक कार्यक्रम को संचालित करने से नहीं चूके।

वहीं, आज जब इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, तो इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने खास बनाने की कोशिश की। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात सिर्फ एक मासिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जन आंदोलन है।


जब देश में बनी खिलौनों को अहमियत देने की बात आई, तो इस कार्यक्रम ने खास भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने देश की जनता को उत्साहित करने का काम किया है। इस कार्यक्रम में लोगों ने प्रण लिया है कि हम छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे। जब हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई, तो लोगों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों को उत्साहित किया। कइयों से बातचीत की और लोगों को अपने जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। ध्यान रहे कि लोगों के बीच में पीएम मोदी का यह मासिक कार्यक्रम में खासा लोकप्रिय है।


बहरहाल, बतौर पाठक आपका पीएम मोदी के मासिक कार्यक्रम के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। वहीं, इस बीच अब यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि प्रधानमंत्री आगामी दिनों में इस कार्यक्रम में किन-किन विषयों पर प्रकाश डालते हैं।