newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: जापानी लेखक तोमियो मिजोकामी ने की PM मोदी से मुलाकात, हिंदी में बातचीत कर जीता दिल

PM Modi meets author Tomio Mizokami: इस वीडियो में पीएम मोदी से तोमियो मिजोकामी कहते है कि कोरोना के तीन साल बाद मैं गोवा में एक सम्मेलन में आया था। तोमियो मिजोकामी ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी भी जताई। वीडियो देखकर पता चलता है कि जापानी लेखक के दिल में हिंदुस्तानियों और हिंदी भाषा के लिए कितनी अहमियत और खास हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर दोनों की मुलाकात की फोटो भी साझा की है। अरिंदम बागची ने ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी ने जापान में भारतीय कल्चर को बढ़ावा देने और दोनों देशों के नजदीक लाने के लिए तोमियो मिजोकामी की प्रशंसा की। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पीएम मोदी और डॉ. तोमियो मिजोकामी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

खास बात ये है कि तोमियो मिजोकामी पीएम मोदी के सामने में हिंदी में बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी से तोमियो मिजोकामी कहते है कि कोरोना के तीन साल बाद मैं गोवा में एक सम्मेलन में आया था। तोमियो मिजोकामी ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी भी जताई। वीडियो देखकर पता चलता है कि जापानी लेखक के दिल में हिंदुस्तानियों और हिंदी भाषा के लिए कितनी अहमियत और खास हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तोमियो मिजोकामी की फर्राटेदार हिंदी सुनकर लोग खुशी जता रहे हैं।

जापानी चित्रकार हिरोको से मिले पीएम मोदी-

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी चित्रकार हिरोको ताकायामा से भी मुलाकात की। इस दौरान हिरोको ताकायामा ने पीएम मोदी को पेटिंग भी भेंट की। बता दें कि पीएम मोदी 6 दिनों के विदेशी दौरे पर है। इस वक्त जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में हैं।