नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर दोनों की मुलाकात की फोटो भी साझा की है। अरिंदम बागची ने ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी ने जापान में भारतीय कल्चर को बढ़ावा देने और दोनों देशों के नजदीक लाने के लिए तोमियो मिजोकामी की प्रशंसा की। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पीएम मोदी और डॉ. तोमियो मिजोकामी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Deepening ??-?? people to people ties.
PM @narendramodi interacted with renowned Japanese author, Hindi & Punjabi linguist, Padma Shri Dr. Tomio Mizokami.
PM lauded Dr. Mizokami for his contribution in promoting Indian literature in Japan and bringing the two countries… pic.twitter.com/hrJVW5YVgQ
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 20, 2023
खास बात ये है कि तोमियो मिजोकामी पीएम मोदी के सामने में हिंदी में बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी से तोमियो मिजोकामी कहते है कि कोरोना के तीन साल बाद मैं गोवा में एक सम्मेलन में आया था। तोमियो मिजोकामी ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी भी जताई। वीडियो देखकर पता चलता है कि जापानी लेखक के दिल में हिंदुस्तानियों और हिंदी भाषा के लिए कितनी अहमियत और खास हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तोमियो मिजोकामी की फर्राटेदार हिंदी सुनकर लोग खुशी जता रहे हैं।
जापान के हिरोशिमा में हिंदी और पंजाबी भाषाविद तोमियो मिजोकामी से मिले PM मोदी। हिंदी में की बातचीत pic.twitter.com/ESgWiJ97pQ
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) May 20, 2023
जापानी चित्रकार हिरोको से मिले पीएम मोदी-
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी चित्रकार हिरोको ताकायामा से भी मुलाकात की। इस दौरान हिरोको ताकायामा ने पीएम मोदी को पेटिंग भी भेंट की। बता दें कि पीएम मोदी 6 दिनों के विदेशी दौरे पर है। इस वक्त जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में हैं।
मैंने भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली सम्मानित कलाकार हिरोको ताकायामा से मुलाकात की। उन्होंने भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने अपनी कलाकृति भी मुझे भेंट की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/NDPHGQFra2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023