newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के फिर बीजेपी संग जाने की अटकलों के बीच जेडीयू ने इंडिया गठबंधन पर बनाया दबाव!, कर दी ये मांग

Nitish Kumar: शुक्रवार को इन अटकलों ने जोर पकड़ा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इन अटकलों की कई वजह हैं। सबसे बड़ी वजह तो अमित शाह का बयान है कि अगर जेडीयू फिर साथ आने का प्रस्ताव दे, तो उस पर विचार किया जा सकता है।

पटना। बिहार में फिर सियासी अटकलें लग रही हैं कि सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार फिर पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं। इन सबके बीच जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के लिए फिर मांग की गई है कि उनको विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाना चाहिए। नीतीश की पार्टी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने मीडिया से कहा कि इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। जमा खान ने तर्क दिया कि नीतीश पर किसी तरह का दाग नहीं लगा है। उनका कहना था कि नीतीश से अच्छी छवि का कोई और नेता नहीं हो सकता। जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार सभी जातियों और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। पहले भी इसी तरह की मांग जेडीयू के तमाम नेता कर चुके हैं।

amit shah and nitish kumar

दरअसल, शुक्रवार को इन अटकलों ने जोर पकड़ा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इन अटकलों की कई वजह हैं। पहली वजह तो बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान है। एक अखबार ने अमित शाह से जब पूछा कि क्या नीतीश कुमार और जेडीयू को फिर एनडीए में लिया जा सकता है, तो गृहमंत्री ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तब विचार करेंगे। वहीं, खबर ये भी आई थी कि नीतीश कुमार ने जेडीयू के सभी सांसदों और विधायकों को पटना में ही रहने के लिए कहा है। वहीं, घटनाक्रम में आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी।

खास बात ये है कि नीतीश से किनारा कसने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि लालू से नीतीश परेशान हैं और फिर एनडीए के साथ जा सकते हैं। एनडीए के साथी और हम पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने ये बयान दिया था कि आने वाले दिनों में बिहार के लिए कुछ अच्छा हो सकता है। इन सब बयानों के बाद ही अब नीतीश की पार्टी ने एक बार ये आवाज उठाई है कि जेडीयू अध्यक्ष को इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाकर विपक्ष को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी। उसमें शामिल हुए नीतीश कुमार के बारे में खबर आई थी कि उन्होंने संयोजक बनने से इनकार कर दिया है।