नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर में अपनी पार्टी इकाई के अध्यक्ष बीरेन सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में उनके पद से हटा दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि मणिपुर में एनडीए सरकार को पार्टी का समर्थन जारी रहेगा। राजीव रंजन ने कहा, “मणिपुर को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत और निराधार है। पार्टी ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। एनडीए को हमारा समर्थन पहले भी था और आगे भी जारी रहेगा। राज्य इकाई ने बिना केंद्रीय नेतृत्व से संवाद किए यह कदम उठाया, जो अनुशासनहीनता का मामला है।”
#BREAKING_NEWS : Nitish Kumar’s JDU Withdraws Support To BJP-Led Government In Manipur, The Janata Dal (United) state unit in Manipur on Wednesday withdrew support to the Bharatiya Janata Party-led Biren Singh government in the state pic.twitter.com/4RvxheCKtI
— The Kashmir Dialogues (@thekmrdialogues) January 22, 2025
चिट्ठी से मची सियासी खलबली
मणिपुर की एनडीए सरकार से जेडीयू के समर्थन वापसी की एक चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। दिल्ली से लेकर पटना तक स्थिति को संभालने के लिए पार्टी ने तुरंत कदम उठाया और बीरेन सिंह को उनके पद से हटा दिया।
JDU ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया
🛑 पत्र में उन्होंने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया.#JDU #NitishKumar #JDUSupportBJPManipur #VirendraSingh #InKhabar #Latest pic.twitter.com/GCpeuN2B3u
— InKhabar (@Inkhabar) January 22, 2025
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि यह चिट्ठी मणिपुर जेडीयू अध्यक्ष द्वारा बिना केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के जारी की गई थी, जिसमें एनडीए से अलग होने का दावा किया गया था। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की।
राजीव रंजन ने कहा, “पार्टी एनडीए के साथ खड़ी है और मणिपुर में एनडीए सरकार बनी रहेगी। राज्य इकाई मणिपुर के लोगों की सेवा और राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी।”