newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: JDU समर्थकों ने नीतीश को बताया देश का दूसरा गांधी, तो BJP ने लगाई क्लास, दिखाया आईना

Bihar: अगर बात इस उक्त पोस्टर की करें, तो बीजेपी ने इसे जेडीयू द्वारा किया गया घृणित कार्य बताया है। उधर, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार का महात्मा गांधी से तुलना किए जाने की निंदा की है।

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति का पारा एक बार फिर से अपने चरम पर पहुंच गया है। बीजेपी और जेडीयू आमने सामने आ चुकी है। दरअसल, राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया गया है। जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताकर इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया है। इतना ही नहीं, पोस्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समाज सुधारक की संज्ञा दी गई है, जिसे लेकर बिहार की राजनीति का पारा गरम हो चुका है। बीजेपी और जेडीयू आमने सामने आ चुकी है। वहीं, अब बीजेपी ने इस पूरे मुद्दे पर क्या कुछ कहा है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

nitish kumar bihar cm

दरअसल, बीजेपी ने नीतीश कुमार के पोस्टर पर आपत्ति जताई है। प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि नीतीश कुमार इस देश के सबसे बड़े मौकापरस्त नेता हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 30 सालों से लालू का विरोध करते रहे, लेकिन जब बात सत्ता की आई, तो बीजेपी को दगा देकर लालू की गोद में जाकर बैठ गए। हालांकि, अब बीजेपी ने दो टूक कह दिया है कि नीतीश कुमार के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। बता दें कि बीते दिनों अमित शाह ने बिहार में एक रैली को संबोधित करने के क्रम में भी इस बात का जिक्र किया था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के द्वार अब हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। सनद रहे कि बीते दिनों बिहार की सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा उठी थी कि नीतीश दोबारा से बीजेपी की नौका पर सवार हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इन सभी चर्चाओं को सिरे से खारिज कर स्पष्ट कर दिया था कि वो इंडिया गठबंधन द्वारा तय किए गए सियासी सिंद्धातों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

cm nitish kumar32

वहीं, अगर बात उक्त पोस्टर की करें, तो बीजेपी ने इसे जेडीयू द्वारा किया गया घृणित कार्य बताया है। उधर, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार की महात्मा गांधी से तुलना किए जाने की निंदा की है। फिलहाल, इस पोस्टर को लेकर पार्टी में ही अंतर्कलह की स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है, लेकिन आपको बता दें कि आरजेडी नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार ने प्रदेश के हित में कई बड़े काम किए हैं। बहरहाल, अब इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो फिलहाल सूबे की जनता ही बता पाएगी, लेकिन सनद रहे कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जनजाति के हित के लिए कई फैसले लिए थे, जिसकी खूब तारीफ की गई थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में नीतीश कुमार सियासी मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।