newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ishan Kishan’s Father Joins JDU: पटना में बढ़ा जेडीयू का कुनबा, क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने थामा पार्टी का दामन

Ishan Kishan’s Father Joins JDU: पार्टी में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की रफ्तार को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों का जो विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। मैं पार्टी का सैनिक हूं और पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करूंगा। मेरे मन में कोई अन्य विचार नहीं है।”

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने रविवार (27 अक्टूबर) को जेडीयू में शामिल होकर पार्टी की ताकत को बढ़ावा दिया। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में प्रणव पांडे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।

नीतीश कुमार की विकास की नीतियों की प्रशंसा

पार्टी में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की रफ्तार को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों का जो विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। मैं पार्टी का सैनिक हूं और पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करूंगा। मेरे मन में कोई अन्य विचार नहीं है।”


जेडीयू में परिवार की परंपरा को जारी रखेंगे प्रणव पांडे

इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जानकारी दी कि ईशान किशन का परिवार पहले से ही जेडीयू के साथ जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक दिनों में प्रणव पांडे समता पार्टी के सदस्य थे और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते कुछ समय तक पार्टी से दूर रहे। लेकिन अब वह वापस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।


उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा

संजय झा ने कहा कि जेडीयू में नए सदस्यों का जुड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है और आगामी उपचुनाव में पार्टी सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “हम विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं और जनता को किए गए कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।” झा ने बताया कि सोमवार को एनडीए की बड़ी बैठक अन्ने मार्ग में आयोजित होगी, जिसमें जिला स्तर के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और इस बैठक का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।