newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: इधर विपक्ष उठा रहा प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर सवाल, उधर हेमंत सोरेन के करीबी के यहां ED की रेड में मिली दो AK-47

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के यहां ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने अवैध खनन के मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान एके-47 राइफल्स मिली है।

नई दिल्ली। बिहार, झारखंड, हरियाणा समेत 25 जगहों पर जांच एजेंसी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापा मारा है। आज सुबह ही अचानक हुई इस छापेमारी को लेकर सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां सीबीआई टीम ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापा मारा है। वहीं इस छापेमारी को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। जहां विपक्ष जांच एजेंसियों के तबाड़तोड एक्शन को लेकर सवाल उठा रही है और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। इसी बीच झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने आज बड़ा एक्शन लिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के यहां ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने अवैध खनन के मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

enforcement directorate

बता दें कि ईडी के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 राइफल बरामद हुई है। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि एके-47 उनकी आलमारी में बरामद की गई है। वहीं प्रेम प्रकाश के आलमारी से हथियारों मिलने के बाद अब कई तरह के प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं कि आखिर किस मकसद से ये हथियार घर में रखा हुआ है। जांच एजेंसी इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। आपको ये भी बता दें कि प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री सोरेन के करीबियों में भी गिने जाते है। ध्यान रहे कि सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से पूछताछ के बाद उनके यहां छापेमारी की गई है। धनशोधन मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि सोरेन के करीबी के यहां छापेमारी करने से पहले ईडी ने बिहार में राजद विधायकों के यहां छापेमारी की। ईडी ने ये छापेमारी की ऐसे वक्त में की है, जब आज यानी की बुधवार को बिहार विधानसभा में नवगठित सरकार बहुमत परीक्षण से होकर गुजरना होगा। बता दें कि बिहार विधानसभा मं बहुमत परीक्षण से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, राजद नेताओं ने ईडी द्वार की गई इस कार्रवाई को प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है।