Jharkhand: ‘अगर आप 80 फीसदी हैं, तो हम भी 20…’ हफीजुल हसन ने हिंदुओं को दी चेतावनी (वीडियो)

Jharkhand: उन्होंने कहा, ”कई जगह तिरंगा यात्रा हिंदू-मुस्लिम मिलकर निकाल रहे है, सबको पता है कि जो भेदभाव एक धर्म विशेष के साथ हो रहा है उसका सबको नुकसान होगा। आगे वो धमकी भरे लहजे कहते है कि अगर आप 80 फीसदी हो तो हम भी 20 फीसदी हैं। लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 फीसदी घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।” बता दें कि हफीजुल हसन अंसारी झारखंड के मधुपुर से विधायक हैं। 

Avatar Written by: April 28, 2022 4:15 pm
Hafizul hasan ansari

नई दिल्ली। इन दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर राजनीति भी जोरों पर है। लेकिन कुछ नेता इस मामले में शांति बनाए रखने की जगह मुद्दे को और तूल दे रहे है। इसी बीच अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने इस विवाद में घी डालने का काम किया है। हफीजुल हसन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए भड़काऊ टिप्पणी की है। इतना ही नहीं वो हिंदुओं को धमकाते हुए भी नजर आ रहे है। आपको बता दें कि हफीजुल हसन अपने उटपटांग बयानों की वजह हमेशा सुर्खियों में रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर हफीजुल हसन ने मीडिया से बात करते हुए भड़काऊ बयान दिया है।

hafizul hassan

उन्होंने कहा, ”कई जगह तिरंगा यात्रा हिंदू-मुस्लिम मिलकर निकाल रहे है, सबको पता है कि जो भेदभाव एक धर्म विशेष के साथ हो रहा है उसका सबको नुकसान होगा। आगे वो धमकी भरे लहजे कहते है कि अगर आप 80 फीसदी हो तो हम भी 20 फीसदी हैं। लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 फीसदी घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।” बता दें कि हफीजुल हसन अंसारी झारखंड के मधुपुर से विधायक हैं।

यहां देखिए वीडियो-

इससे पहले भी झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जिंदा रहते ही श्रद्धांजलि दे दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया था और उनकी जमकर किरकिरी भी हुई थी।