newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress-JMM-RJD-CPI(M) Release Joint Manifesto For Jharkhand : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-सीपीआई (एम) ने जारी किया 7 गारंटियों वाला संयुक्त घोषणापत्र

Congress-JMM-RJD-CPI(M) Release Joint Manifesto For Jharkhand : घोषणा पत्र में हर महीने प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन और 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने समेत कई वादे किए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव और सीपीआई (एम) नेता शुभेंदु सेन ने संयुक्त घोषणापत्र को लॉन्च किया।

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी जेएमएम ने अपने गठबंधन दलों कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई (एम) के साथ मिलकर एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। इस संयुक्त घोषणा पत्र में सात गारंटियों की घोषणा की गई है जिनको सरकार बनने के बाद पूरा करने का वादा इनके नेताओं ने किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव और सीपीआई (एम) नेता शुभेंदु सेन ने संयुक्त घोषणापत्र को लॉन्च किया।

घोषणा पत्र की सात गारंटियां-

– हर महीने प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन और 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है।
– प्रदेश की सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से देने की गारंटी दी गई है।
– इसके अलावा सरना धर्म कोड लागू करने का वादा भी इस संयुक्त घोषणा पत्र में किया गया है।
– 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 15 लाख लोगों का स्वास्थ्य बीमा करने की गारंटी भी चुनावी मेनिफेस्टो में दी गई है।
– धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने का वादा किया गया है।
– प्रदेश के हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी बनाने की गारंटी भी घोषणा पत्र में है
– इसके अलावा एसटी आरक्षण 28 प्रतिशत, एससी आरक्षण 12 प्रतिशत और ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने का वादा किया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव का समय है और हर पार्टी इसकी तैयारी कर रही है। हर पार्टी के लिए जरूरी है कि वह जनता को इसका कारण बताए कि उन्हें आपको वोट क्यों देना चाहिए,  इसलिए इंडिया गठबंधन के सदस्य यहां एकत्र हुए हैं। इस चुनाव के बाद, आने वाली सरकार उन गारंटियों के साथ आगे बढ़ेगी जो हमने आज लॉन्च की हैं।