newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Job Losers On Mamata Banerjee: शिक्षक भर्ती घोटाले में नौकरी गंवाने वालों ने ममता बनर्जी सरकार से की ये मांग, पश्चिम बंगाल की सीएम बोलीं- बेरोजगार नहीं रहने दूंगी…जेल जाना भी मंजूर, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Job Losers On Mamata Banerjee: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले पात्र उम्मीदवारों को वो समर्थन देंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षक और कर्मचारी बेरोजगार न रहें और उनकी सेवा में रुकावट न आए। सीएम ने कहा कि हमारे पास अलग-अलग योजनाएं हैं, ताकि पात्र उम्मीदवारों की सेवा में रुकावट न आए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में 25000 लोगों की नौकरी चली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल एसएससी की ओर से स्कूलों में इतने कर्मचारियों की भर्ती की थी। इसके बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों में से कुछ की नाराजगी सीएम ममता बनर्जी की सरकार से दिख रही है। वहीं, तमाम अभ्यर्थी नौकरी बहाली चाहते हैं। ममता बनर्जी ने सोमवार को उन शिक्षकों से मुलाकात की, जिनकी नौकरी चली गई है। इन्हीं शिक्षकों में शामिल मीनाक्षी सिंह ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि वो हर प्रक्रिया से गुजरी हैं और दाग लगाकर नौकरी छीन ली गई है। मीनाक्षी ने कहा कि आज राज्य सरकार हमें लॉलीपॉप दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि परिवार और बच्चे हैं, हमारे भविष्य का क्या होगा? मीनाक्षी ने कहा कि वो दोबारा परीक्षा देने की मानसिक हालत में भी नहीं हैं। कुछ और लोगों ने क्या कहा, ये भी सुनिए।

वहीं, नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले पात्र उम्मीदवारों को वो समर्थन देंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षक और कर्मचारी बेरोजगार न रहें और उनकी सेवा में रुकावट न आए। ममता बनर्जी ने कहा कि वो उन लोगों के साथ खड़ी हैं, जिन्होंने अन्यायपूर्ण तरीके से नौकरी खोई है। सीएम ने कहा कि हमारे पास अलग-अलग योजनाएं हैं, ताकि पात्र उम्मीदवारों की सेवा में रुकावट न आए।

ममता बनर्जी ने भर्ती घोटाला में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से ये भी कहा कि अगर कोई उनके साथ खड़े होने पर मुझे दंड देना चाहता है, तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। उन्होंने बीजेपी और सीपीएम पर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल की शिक्षा प्रणाली को तोड़ने के लिए कुछ लोग गंदे तरीके से खेल रहे हैं। उधर, बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीती 3 अप्रैल को पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। कुल 25753 लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरी चयन प्रक्रिया को दागी कहा था। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की थी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अर्पिता के ठिकाने से करोड़ों रुपए और जेवर भी ईडी ने बरामद किए थे। इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को टीएमसी से निकाल दिया था।