Jolt To Nitish: नीतीश कुमार को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका, जेडीयू के इतने विधायक तोड़कर अपने पाले में लाई

नीतीश को पिछले 9 दिन में ही दो बार झटके लग चुके हैं। 25 अगस्त को अरुणाचल में जेडीयू के अकेले विधायक तेकी कासो भी बीजेपी में शामिल हुए थे। अरुणाचल में जेडीयू के पहले 7 विधायक थे। वो बीजेपी के बाद दूसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन जेडीयू के 6 विधायक पाला बदलकर बीजेपी में चले गए थे।

Avatar Written by: September 3, 2022 6:47 am
nitish kumar thinking

इंफाल। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार तगड़ा झटका दे गया। उनकी पार्टी जेडीयू के 5 विधायक मणिपुर में बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी मणिपुर में सत्तारूढ़ है। 5 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अब राज्य में जेडीयू का सिर्फ एक विधायक बचा है। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों के नाम केएच जॉयकिशन, मोहम्मद अछबउद्दीन, एन सनाते, थांगजाम अरुण कुमार और एएम खाउटे है। खाउटे पहले डीजीपी थे। खास बात ये कि खाउटे और थांगजाम ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहा था। टिकट न मिलने पर दोनों जेडीयू से चुनावी मैदान में उतरकर एमएलए बने थे।

modi and nitish

जेडीयू के पांचों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत मंजूर भी कर लिया है। मणिपुर में जेडीयू ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 6 जीते थे। बिहार में नीतीश के साथ छोड़ने के बाद बीजेपी की तरफ से उनको ये झटका दिया गया है। नीतीश को पिछले 9 दिन में ही दो बार झटके लग चुके हैं। 25 अगस्त को अरुणाचल में जेडीयू के अकेले विधायक तेकी कासो भी बीजेपी में शामिल हुए थे। अरुणाचल में जेडीयू के पहले 7 विधायक थे। वो बीजेपी के बाद दूसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन जेडीयू के 6 विधायक पाला बदलकर बीजेपी में चले गए थे।

मणिपुर में जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि जल्दी ही बिहार में भी नीतीश को लालू यादव झटका देने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बहुत जल्दी लालूजी बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे। बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में अगस्त महीने में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर लालू यादव की आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिलाया था। उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू तोड़ने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इससे साफ इनकार किया था।