newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JP Nadda Took A Dip In Mahakumbh : जेपी नड्डा ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, साथ में योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने भी किया संगम स्नान

JP Nadda Took A Dip In Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नड्डा का स्वागत किया। संगम स्नान के बाद नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना भी की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्र देव सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी संगम स्नान किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद नड्डा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। बीजेपी अध्यक्ष के साथ सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्र देव सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी संगम स्नान किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। संगम स्नान के बाद नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना भी की।

बीजेपी अध्यक्ष इसके बाद संगम किनारे किले में स्थित अक्षय वट पर गए और वहां भी आरती की। यहां से निकल कर घाट के किनारे ही बड़े हनुमान के मंदिर जाकर नड्डा ने हनुमान जी के लेटे हुए स्वरूप के दर्शन किए। भगवान को फूल माला चढ़ाई और लड्डुओं का भोग लगाया। आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

संगम में श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हो रहा है। अब आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर भी संगम में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ का समापन हो जाएगा। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ आशीष चौहान भी आज अपनी पत्नी सोनल चौहान के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। उन्होंने भी अपनी पत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।

एक तरफ को महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या के रोज नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के द्वारा महाकुंभ को लेकर राजनीति भी जारी है। अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में भगदड़ को लेकर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।