नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से लेकर रवींद्र सदन तक आज विरोध मार्च निकाला। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में साथी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर फिर से काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बातचीत के दौरान उनको जो भी आश्वासन दिया था उस दिशा में कुछ भी काम नहीं हो रहा है, इसलिए हमने फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से रवींद्र सदन तक मार्च निकाला। pic.twitter.com/0O9VAVLf43
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
वहीं, आरजी कर मामले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार बोले, जूनियर डॉक्टरों की जो मांग हैं वो पूरी तरह उचित हैं और उनको पूरा किया जाना चाहिए। हम उनकी मांगों को समर्थन करते हैं, मगर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पा रही हैं जो इस सरकार की नाकामी है। पूरा पश्चिम बंगाल ही ‘थ्रेट कल्चर’ पर चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीन ने जिस तरह से जूनियर डॉक्टरों को धमकाया है, यह दर्शाता है कि ममता बनर्जी की सरकार में डाक्टर सुरक्षित नहीं हैं।
#WATCH कोलकाता: आरजी कर मामले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों की जो मांग है हम मानते हैं कि वो पूरी होनी चाहिए, उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए लेकिन यह सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है जो इस सरकार की… pic.twitter.com/YAsb6hhYLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
केंद्रीय मंत्री बोले, डॉक्टर अपना आंदोलन कैसे करेंगे यह वही निर्णय लेंगे लेकिन हम मानते हैं कि उनकी मांगें पूरी होनी चाहिएं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का घेराव करने की बात करते हिुए कहा था कि जूनियर डॉक्टर एसी कमरों में प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि जनता सड़कों पर परेशान हो रही है। टीएमसी विधायक ने कहा था कि मुझे पता चला है कि मेरी पहले की टिप्पणीयों को लेकर मेकर खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है अगर मुझे मेरे इस बयान के लिए जेल भेजा गया तो बाहर आते ही मैं 10 हजार लोगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों का घेराव करूंगा।