
नई दिल्ली। अभी कुछ दिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला के साथ एक ऐसा कांड हुआ जिसकी गूंज दुनियाभर में सुनी गई। वहीं भारत में इसको लेकर खूब मीडिया जगत में चर्चा हुई। दरअसल एक व्यक्ति द्वारा एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। अब इसको लेकर मचे हंगामे के बीच BJP ने कांग्रेस नेता कुन्हैया कुमार पर निशाना साधा है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने याद दिलाया कि कन्हैया का नाम भी कुछ इसी तरह के मामले में पहले आ चुका है। बात 2015 की है जब कन्हैया कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र थे। उस समय उन पर यूनिवर्सिटी के कैंपस में खुले में पेशाब करने का आरोप लगा था और इस मामले को लेकर उन दिनों काफी हो-हल्ला हुआ था।
आपको बता दें कि भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, ‘दरअसल, #PeeGate इन दिनों हमारे सामने है। ऐसे में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कन्हैया कुमार पर कैंपस में खुले में पेशाब करने का आरोप लग चुका है। यह वही कन्हैया हैं जिन्हें जयराम रमेश ने राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बताया है। वाकई कांग्रेस के पास इस तरह की प्रतिभा है।’
Since we are in the middle of a #PeeGate, let’s not forget, Kanhaiya Kumar, second most popular Congress leader, after Rahul Gandhi (as declared by Jairam Ramesh), was accused of peeing in open on campus and flashing when asked not to.
The Congress has such talent in its ranks.
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 7, 2023
आखिरकार क्या है कन्हैया कुमार से जुड़ा यह कांड
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के हेड जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वो 2015 की है। उस उक्त कन्हैया कुमार छात्र संघ के नेता नहीं थे। जेएनयू की पूर्व महिला छात्रा (वर्तमान) ने कांग्रेस नेता (कन्हैया) पर खुले में पेशाब करने का आरोप लगाया था। छात्रा का यह भी दावा था कि जब उसने इसका विरोध किया तो कन्हैया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी। उन्होंने कन्हैया को ‘झूठा क्रांतिकारी’ बताया था। कुछ समय बाद बताया गया कि इस मामले में कन्हैया पर जुर्माना लगा था। हालांकि, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने इसे कन्हैया की छवि खराब करने का प्रयास बताया था।