newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल, कॉमेडियन कुणाल कामरा भी दिखे कार्यक्रम में

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस कार्यक्रम के दौरान विवादों में रहने वाले कुणाल कामरा (Kunal Kamra) भी नजर आए।

नई दिल्ली। सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस कार्यक्रम के दौरान विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) भी नजर आए। जैसे ही कुनाल कामरा की तस्वीरें सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

kanhiaya jignesh

कुणाल कामरा की बात करें तो अक्सर वो अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। साल की शुरूआत में कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक ट्वीट किया था, जिसे लेकर उन्हें अदालत की अवमानना का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल होते हुए कार्यक्रम में नजर आने पर लोग हैरान हैं। इस पर अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से चुनावों में हार का सामना कर रही है। वहीं अब ये प्रयोग करके युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने की यह कोशिश की जा रही है। पार्टी अपने साथ युवाओं को जोड़ने के रणनीति अपना रही है।