नई दिल्ली। सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस कार्यक्रम के दौरान विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) भी नजर आए। जैसे ही कुनाल कामरा की तस्वीरें सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
कुणाल कामरा की बात करें तो अक्सर वो अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। साल की शुरूआत में कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक ट्वीट किया था, जिसे लेकर उन्हें अदालत की अवमानना का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल होते हुए कार्यक्रम में नजर आने पर लोग हैरान हैं। इस पर अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं।
Kunal Kamra spotted at the AICC HQs ahead of Kanhaiya joining the Congress party. @kunalkamra88 pic.twitter.com/vLVVzvH9s4
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) September 28, 2021
कोमेडियन के सहारे ही जीतेगी कांग्रेस
— आत्म निर्भर शुद्ध स्वदेशी भड़ास!!! (@Bhadaaas) September 28, 2021
@kunalkamra88 too interested?
Or just happy for congress.— Anu Mittal (@anushakunmittal) September 28, 2021
@Rebel_saurav ???
— #tanπ/4 (@dracarys08) September 28, 2021
??? pic.twitter.com/j2QS4QWo6K
— JaNaChomu (@JaChomu) September 28, 2021
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से चुनावों में हार का सामना कर रही है। वहीं अब ये प्रयोग करके युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने की यह कोशिश की जा रही है। पार्टी अपने साथ युवाओं को जोड़ने के रणनीति अपना रही है।