newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहीनबाग फायरिंग : आरोपी कपिल गुर्जर की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ी

कपिल ने एक फरवरी को प्रदर्शन कर रहे लोगों को जगह को खाली करने की चेतावनी देने के बाद हवा में तीन गोलियां दागी थीं और सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे।

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर की पुलिस हिरासत को और दो दिनों के लिए बढ़ा दिया। ऐसा कपिल की कारस्तानी को पुलिस द्वारा बड़ी साजिश का हिस्सा बताए जाने के बाद किया गया। कपिल, पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है।

Delhi Police

बता दें कि कपिल ने एक फरवरी को प्रदर्शन कर रहे लोगों को जगह को खाली करने की चेतावनी देने के बाद हवा में तीन गोलियां दागी थीं और सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे।

Shahin bagh Kapil gujjar
कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। गुर्जर को गुरुवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने उसकी तीन दिन की हिरासत मांगी, लेकिन मुख्य महानगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर ने सिर्फ दो दिन हिरासत में रखने की अनुमति दी।