
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर वीकेंड घर-घर में टीवी पर चलता नजर आता है। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और ऑनप्वॉइंट पंच से कपिल शर्मा हर वीकेंड पर लाखों लोगों का मनोरंजन करते हैं। आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल का सफर इतना आसान नहीं था। इस बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है कि अमृतसर, पंजाब में जन्में कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं। कपिल शर्मा शो में आए गेस्ट के साथ मिलकर मनोरंजन का तड़का लगाते हैं। आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपके सामने कपिल शर्मा की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को शेयर कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर पक्का आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
एक बार कपिल शर्मा नशे की हालत में शाहरुख खान की पार्टी में शॉर्ट्स और टी-शर्ट में बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गए थे। इस किस्से को लेकर कपिल शर्मा बताते हैं कि उनके कजिन शाहरुख खान के घर मन्नत जाना चाहता था। यह सुन शराब के नशे में मैं शाहरुख खान संग अपने रिलेशन को बताने लगा फिर मैंने कजिन से कहा चलो उनके घर चलते हैं।
कपिल शर्मा की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। कपिल शर्मा ने अपने ही शो में अपनी लव स्टोरी को रिवील किया था। कपिल शर्मा बताते हैं कि वो एक सेकेंड हैंड स्कूटर से कॉलेज जाया करते थे और गिन्नी चतरथ 20 लाख की गाड़ी में आती थी। कपिल बताते हैं जब उन्हें पता चला कि गिन्नी उन्हें पंसद करती है तब उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि तुमने मेरा स्कूटर देखा है? और उसकी गाड़ी देखी है? जितने का मेरा स्कूटर है उतने का वो रोज पैट्रोल डलवाती है अपनी गाड़ी में। कपिल ने अपने शो पर मजाक में कहा कि जिसका बाप पढ़ने के लिए 20 लाख की गाड़ी में भेज रहा है वो पीटने आएंगे तो कितनी गाड़ियों में आएंगे?
कपिल शर्मा का गिन्नी चतरथ को प्रपोज करने वाला किस्सा भी बहुत मशूहर है। कपिल बताते हैं कि उन्होंने गिन्नी को नशे की हालत में प्रपोज किया था। कपिल बताते हैं कि उन्होंने एक दिन ड्रिंक कर रखी थी तब उन्होंने गिन्नी को फोन करके सीधे पूछ लिया, ‘क्या वह उनसे प्यार करती हैं?’ फिर गिन्नी ने भी अपने प्यार का इजहार किया और कहानी आगे बढ़ गई।