newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Cabinet: कर्नाटक सरकार ने शुरू किया मेनिफेस्टो के 5 वादों पर काम, इस तारीख से शुरू होंगी योजनाएं!

Karnataka Cabinet: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इसके साथ ही अन्न भाग्य योजना के बारे में भी विस्तार से बातचीत की, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 जुलाई से सभी बीपीएल परिवारों, अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो अनाज मुफ्तप्रदान करने की दिशा में हमने काम शुरू कर दिया है। इसके आलावा अगर बात करें गृह लक्ष्मी योजना के बारे में तो उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता 15 अगस्त से शुरू किया जाना है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। इस बीच कर्नाटक में सरकार में भी बैठकों का दौर जारी है। ऐसी ही एक मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार 2 जून को रखी गई। इस बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव के समय और उससे पहले जो वायदे किए किए गए थे वो अब उनपर काम करने की तयारी में जुटी हुई है। उन सभी 5 गारंटियों को इसी वित्तीय वर्ष के दौरान लागू करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सरकार ने कैबिनेट की बैठक की, इस बैठक के दौरान सभी 5 वादों को लेकर गहनता से बातचीत की गई।

siddaramaiah and dk shivkumar

आपको बता दें कि इस बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ”हमारी पार्टी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और मैंने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे। इसके साथ ही हमने गारंटी कार्ड बाँटने का भी काम किया। सीएम ने कहा कि सरकार ने जो 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर चुनाव के मेनिफेस्टो में वादा किया था उसपर पर प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। यानी अब कर्नाटक में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। लेकिन इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई तक भुगतान नहीं किया है उन्हें भुगतान करना ही होगा।

गौर करने वाली बात ये है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इसके साथ ही अन्न भाग्य योजना के बारे में भी विस्तार से बातचीत की, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 जुलाई से सभी बीपीएल परिवारों, अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो अनाज मुफ्तप्रदान करने की दिशा में हमने काम शुरू कर दिया है। इसके आलावा अगर बात करें गृह लक्ष्मी योजना के बारे में तो उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता 15 अगस्त से शुरू किया जाना है। इसके आलावा बिना किसी जातिगत या धर्म के भेदभाव के ‘शक्ति योजना’ के तहत 1 जून से कर्नाटक में एसी लग्जरी बसों के अलावा सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा को मुफ्त कर दिया जाएगा।