newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashi Residents Will Get Easy Darshan In Vishwanath Temple : काशीवासियों को विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए अब मिलेगी विशेष सुविधा

Kashi Residents Will Get Easy Darshan In Vishwanath Temple : काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में काशीवासियों के लिए एक अलग प्रवेश द्वार उपलब्ध कराया गया है, हालांकि इसके लिए अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। काशी के लोगों को रोजाना सुबह 4 से 5 बजे तक भोलेनाथ के स्पर्श दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन कर सकेंगे।

नई दिल्ली। काशी में रहने वाले लोगों को अब बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार नहीं लगना पड़ेगा। मंदिर प्रशासन की ओर से बनारसवासियों को खास सहूलियत मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में काशीवासियों के लिए एक अलग प्रवेश द्वार उपलब्ध कराया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि बाबा के दर्शन करने मंदिर आने वाले नियमित दर्शनार्थियों और काशीवासियों को रोजाना सुबह 4 से 5 बजे तक भोलेनाथ के स्पर्श दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए काशीवासियों को एक अलग लाइन से प्रवेश मिलेगा, हालांकि इसके लिए अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा, जिसके बाद ही उन्हें विशेष प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।

पहचान पत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित करने में आसानी रहेगी कि कोई बाहर का व्यक्ति इस सुविधा का फायदा न उठा सके। आने वाले 2 से 3 दिनों के भीतर यह सुविधा पूरी तरह से लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में रोज़ाना श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

ज्यादा भीड़ के चलते काशी के मूल निवासी जो नियमित रूप से बाबा के दर्शन करने को मंदिर आते हैं उनको बड़ी समस्या होती है। काशीवासियों की इसी समस्या के समाधान के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार 2 करोड़ 86 लाख भक्त विश्वनाथ बाबा के दर्शन कर चुके हैं।