newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर के स्कूली बच्चों ने गाया राष्ट्रगान, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को पोस्‍ट किए जाने के 1 घंटे के भीतर ही इसे करीब 900 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि यह 200 से ज्‍यादा बार रीट्वीट किया। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर आजादी का राग अलाप और टुकड़े-टुकड़े गैंग की परेशानी बढ़ाने के लिए कश्मीर से एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि इस वीडियो के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में कश्मीर के बच्चें राष्ट्रगान गा रहे हैं, जिसे देखकर कश्मीर की आजादी का नारा बुलंद करने वालों के पेट में दर्द उठना लाजिमी है।

jitendra singh

नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन करने वाले हैश टैग के साथ इस वीडियो को अपलोड करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लिखा है कि, कश्‍मीर के बच्‍चे राष्‍ट्रगान गा रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गिरोह चिंतित है, क्‍योंकि #IndiaSupportsCAA.

Kashmir national anthem

दरअसल, इस वीडियो में घाटी के एक स्‍कूल के ग्राउंड में बच्‍चे कतार में खड़े होकर राष्‍ट्रगान गाते दिख रहे हैं। डॉ. सिंह द्वारा ट्वीट किया गया यह वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस वीडियो को पोस्‍ट किए जाने के 1 घंटे के भीतर ही इसे करीब 900 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि यह 200 से ज्‍यादा बार रीट्वीट किया। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

वीडियो