नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति देश के लोगोंं की दीवानगी किसे से छिपी नहीं है। वो जहां भी जाते है, वहां छा जाते है। पीएम मोदी के भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में बैठे कई लोग उनके बड़े फैंस है। पीएम मोदी के बातों को पूरा देश गौर से सुनते है, साथ ही उनकी बात को भी मानते है। इसी क्रम में सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी चकित रह जाओंगे। दरअसल 35 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कश्मीरी शख्स सरेआम सबके सामने पीएम मोदी की प्रतिमा को किस कर रहा है। ये वीडियो श्रीनगर के लालचौक के ऐतिहासिक घंटाघर का है।
Sheikh_imran_official नाम के अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) से ये वीडियो साझा किया है। जिसमें यूजर ने पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एलजी मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना को टैग किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीर शख्स पीएम मोदी की प्रतिमा को 1,2 नहीं, बल्कि कई बार चूमता है। वहां मौजूद लोग ये देखकर चकित हो जाते है।
Kashmiri Man Kisses A Statue of PM Modi infront of Ghantaghar | Pheran day .@narendramodi @BJP4India @BJP4JnK @RavinderRaina @AmitShah @PMOIndia @HMOIndia @TheSkandar @manojsinha_ @DrSJaishankar @ianuragthakur @Swamy39 @BJP4Gujarat @BJP4Delhi pic.twitter.com/hevT7F3Sx1
— Sheikh_imran_official (@Sheikhimran_) December 21, 2023
इसी दौरान वहां गुजर रहा एक शख्स ये वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। इसके अलावा वायरल वीडियो में देख सकते है कि पीएम मोदी की प्रतिमा को जैकेट भी पहनाया गया है। हालांकि वीडियो किस दिन का ये अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है। बता दें कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर टूरिस्ट जम में बदलाव की बयार देखने को मिल रही है।
इससे पहले कर्नाटक से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। जिसमें एक किसान पीएम मोदी के पोस्टर पर किस करता है और उनसे अपने दिल की बात कहता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।
@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ANI @anandmahindra @republic @BJP4India A farmer in Karnataka has shown
his deep affection for and
gratitude to our beloved Prime Minister in an emotional video. pic.twitter.com/DR3g0FVE7M— MOHANDAS KAMATH (@MOHANDASKAMATH3) March 28, 2023