newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaziranga National Park: सुबह-सुबह प्रकृति की गोद में पहुंचे पीएम मोदी, काजीरंगा नेशनल पार्क में की हाथी की सवारी

Kaziranga National Park: पीएम मोदी के साथ इस मौके पर पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी देख-रेख के लिए मौजूद थे। आज पीएम मोदी जोरहाट पहुंचेगे जहां वो  125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का शिलान्यास करेंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। पीएम फिलहाल असम और अरुणाचल प्रदेश की  2 दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने सुबह-सुबह की हाथी की सवारी की। पीएम मोदी को काजीरंगा नेशनल पार्क में देखा गया। जहां वो प्राकृतिक का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि बीते कल पीएम मोदी को तेजपुर में देखा गया था,जहां आज पीएम काजीरंगा अभयारण्य भी पहुंचे। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।


पीएम मोदी ने की हाथी की सवारी

अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि शनिवार, 9 मार्च, 2024 सुबह पीएम मोदी असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे और वहां जाकर हाथी और जीप की सफारी की। इसकी एक धुंधली वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पीएम मोदी को हाथी पर बैठे देखा जा रहा है। वीडियो में और लोग भी दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने पहले  सेंट्रल कोहोरा रेंज में हाथी की सफारी की, जिसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।


18000 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी के साथ इस मौके पर पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी देख-रेख के लिए मौजूद थे। आज पीएम मोदी जोरहाट पहुंचेगे जहां वो  125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सेनापति जनरल लचित बोरफुकन की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। ये वही सेनापति थे, जिन्होंने 1671 में सरायघाट की लड़ाई को संभाला था और मुगलों की सेना के आक्रमण को विफल किया था। इसके अलावा पीएम आज जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार भी जाएंगे, जहां वो केंद्रीय और राज्य दोनों परियोजनाओं की नींव रखेंगे,जो 18,000 करोड़ रुपये की हैं। इसके अलावा जनता को संबोधित भी करेंगे।