newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: पूरी पलटन के साथ CBI मुख्यालय जाएंगे केजरीवाल, होगी कड़ी पूछताछ, बीजेपी ने बनाया AAP के खिलाफ ये धांसू प्लान

Delhi: जहां एक तरफ सीबीआई मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल से उक्त मामले में पूछताछ की जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राजघाट के पास धरना देगी। वहीं, माना जा रहा है कि आप की तरफ से इस बहाने शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, तो बीजेपी ने भी आप के खिलाफ मोर्चा खोलने का पूरा प्लान बना लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी की रविवार को सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां उनसे शराब नीति मामले में पूछताछ की जाएगी। बीते शुक्रवार को उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था, जिस पर आप की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलेगी। वहीं, केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी के लिए मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि वो अपने प्रतिरोध में उठने वाले सभी आवाजों को कुचलना चाहती है, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी को इसमें सफलता नहीं मिलेगी।

cm kejriwal 12

उधर, जहां एक तरफ सीबीआई मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल से उक्त मामले में पूछताछ की जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राजघाट के पास धरना देगी। वहीं, माना जा रहा है कि आप की तरफ से इस बहाने शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, तो बीजेपी ने भी आप के खिलाफ मोर्चा खोलने का पूरा प्लान बना लिया है। ध्यान रहे कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान भी आप ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि केजरीवाल से होने जा रही पूछताछ के दौरान भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो सकती है।

cm kejriwal

वहीं, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या पूछताछ के बाद केजरीवाल भी गिरफ्तार होंगे? ध्यान रहे कि गत 26 फरवरी को सिसोदिया को आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आप और बीजेपी आमने सामने आ चुकी थी। वहीं, अब एक बार फिर से ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में नई आबकारी नीति को लेकर जारी जांच की आंच की जद में कौन-कौन आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।