newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Blast: कोच्चि में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल, गृह मंत्री ने सीएम से की बात

Kerala Blast: बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था। प्रार्थना में 2500 के करीब लोग मौजूद थे। धमाके के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बता दें कि एर्नाकुलम के कलामासेरी में ये धमाका हुआ है। हालांकि धमाके के पीछे क्या कारण है इसी जांच की जा रही है।

नई दिल्ली। केरल से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। कोच्चि में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक, धमाके में एक की मौत हो गई है, जबकि 7 गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि धमाके में 35 से ज्यादा लोगों को चोटें भी आईं। घटनास्थल पर दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह 9.30 बजे के आसपास ये धमाका हुआ है। वहीं हादसे को लेकर चश्मदीद का कहना है कि कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था। प्रार्थना में 2500 के करीब लोग मौजूद थे। धमाके के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बता दें कि एर्नाकुलम के कलामासेरी में ये धमाका हुआ है। हालांकि धमाके के पीछे क्या कारण है इसी जांच की जा रही है। केरल में धमाका के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर, मेरठ, वाराणसी और अलीगढ़ में भी हाई अर्लट जारी कर दिया गया है।

कल केरल में फिलिस्‍तीन के समर्थन में हुई थी रैली, हमास का आतंकी रैली में जुड़ा था वर्चुअल

धमाके के बाद की कई तस्वीरे सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्वेंशन सेंटर में धमाके के बाद वहां मौजूद कुर्सियों में आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक धमाके में आईडी का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि ब्लास्ट ऐसे वक्त में हुआ है जब दो दिन पहले मल्लपुरम में फिलिस्तीन के सपोर्ट में निकाली गई एक रैली हमास का लीडर खालिद मशेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था। ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको’ का नारा दिया गया था। इसको लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था। भाजपा ने इस पर कार्रवाई की मांग भी की थी। बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध को लेकर खुफिया विभाग ने कुछ दिन पहले अलर्ट जारी किया था। जिस तरह फिलिस्तीन के सपोर्ट में रैली भी निकाली जा रही थी। इसको लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया था।

कोच्चि ब्लास्ट की जांच करेगी NIA, NSG भी केरल रवाना

केरल ब्लास्ट की जांच एनआई और एनएसजी करेंगी। NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं केरल हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से फोन पर बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ”यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।”

केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा, “आज सुबह लगभग 9:40 बजे ज़मरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था हमने देखा कि एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हमारे एडिशनल डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी शीघ्र ही मौके पर पहुंचूंगा। हम पूरी जांच कर रहे हैं, पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई की जाएगी…”